Breaking News

मेंरठ में नामचीन कंपनी के डुप्लीकेट गैस चूल्हे की फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी

 

मेरठ । लाखों रुपए का डुप्लीकेट सामान किया जा रहा था तैयार नामचीन कंपनियां का डुप्लीकेट सामान किया जा रहा था तैयार थाना लोहियानगर के ग्राम जाहिदपुर में देर रात पुलिस ने छापामारी करते हुए मानचीन कंपनी के डुप्लीकेट गैस चूल्हे पंख आदि सामान अवैध रूप से बनाए जा रहे फैक्ट्री का खुलासा किया। बताया जा रहा अवैध रूप से कंपनी के डुप्लीकेट नाम से बनाया जा रहे सामान की कीमत लाखों रुपए है। यहां से बनाकर इनकी सप्लाई देश व प्रदेश सहित कई जिलों में की जा रही थी पुलिस ने मौके से सूर्य कंपनी की मोहर भी बरामद की है। जाहिदपुर गांव में आवश्यक फैक्ट्री में बनाई जा रही सूर्या कंपनी के गैस चूले जुपिटर कंपनी के पंखे व गोल्ड स्टार कंपनी के लोकल कुकर उषा कंपनी के सीलिंग फैन पंखे भी बनाए जा रहे थे। जिसकी सूचना सूर्य कंपनी के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने मेरठ एसपी सिटी पीयूष कुमार को दी ।पीयूष कुमार और सीओ अमित राय के आदेश पर लोहिया नगर थाना पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी की फैक्ट्री के अंदर जाते ही पुलिस और सूर्य कंपनी के डायरेक्टर के समान को देखकर होश उड़ गए। फैक्ट्री में बने और उन बने सूर्य कंपनी के लाखों रुपए की कीमत के गैस चूल्हे द जुपिटर कंपनी के पंख रखे थे और भी नामचीन कंपनियों का अधिक सामान वहां अवैध रूप से तैयार किया जा रहा था ।सूर्य कंपनी के स्टीकर और मोहर भी वहां से बरामद हुए।
सूर्य कंपनी के डायरेक्टर ने पुलिस पर लगाया आरोप। सूर्य कंपनी के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी तो की लेकिन फैक्ट्री में बन रहे डुप्लीकेट सामान को अपने कब्जे में नहीं लिया। पुलिस की मिली भगत से ही फैक्ट्री मालिक बीमा से फरार हो गया ।राकेश शर्मा ने बताया कि यह फैक्ट्री पुलिस की मिली भगत से ही चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जाएगी। और माल को भी जप्त कराया जाएगा।
पूरे मामले में थाना लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि अधिकारियों के आदेश पर छापेमारी की गई थी। पुलिस को अधिकार नहीं है माल जप्त करने का, अधिकारियों को बता दिया गया है। यह कहते हुए इंस्पेक्टर ने कंपनी के डायरेक्टर द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया है।त अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

 

About ATN-Editor

Check Also

मेरठ में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजन

मैरठ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया मुलाकात बैठक का आयोजनमेरठ । बैठक में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *