iwtk JhokLro
आज निजी बैंकों ने साल के 365 दोनों को घटकर 360 दिन बना दिया है और ब्याज 5 दोनों का अतिरिक्त ले रहे हैं जबकि यह धंधे के उसूलों के खिलाफ है यह बातें पीएनबी एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति आरके अग्रवाल ने एक निजी होटल में कहीं।
उन्होंने कहा कि फेयर टू फैलियर पर पॉलिसी बन्नी चाहिए ताकि लोगों के अंदर से डर निकल जाए और उद्यमशीलता का बोध आए।
इस मौके पर कानपुर मर्चेंट चेंबर के पदाधिकारी ने कहा कि उद्योगों की मदद के लिए बैंकिंग को आगे बढ़कर सरकारी फीलिंग से जुड़ी समस्याओं को निपटने के लिए नोडल अधिकारी दें ताकि उद्यमियों सरकार और बैंकों के बीच का फासला खत्म हो।
पीएनबी के एमएसएमई की महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने कहा कि हमें हर ग्राहक को पहले दिन से ही गंभीरता के साथ मदद को आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि जिस तरह से उद्यमी अपने ऑडियो को जोखिम के साथ आगे बढ़ता है उसके साथ खड़े रहेंगे तो बैंक जिला प्रदेश और देश सबके विकास का भागीदार बन सकेंगे।
आउटरीच कार्यक्रम में सुबह से शाम तक भारी संख्या में उद्यमी और बैंकों के बीच संवाद हुआ जिसमें समस्याओं परियोजनाओं योजनाओं के साथ-साथ आवंटन पत्र भी सौंप गए आवर्तन पत्र पाकर उद्योगों के चेहरों पर खुशियां महसूस की जा सकती थी।
कार्यक्रम का समापन कानपुर के सर्किल हेड प्रेमचंद चौधरी चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया। इस मौके पर डिप्टी सर्कल हेड विभोर श्रीवास्तव राजेश पांडे सहित और अधिकारी मौजूद रहे