Breaking News

पद्मभूषण अमृतलाल नागर के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन

संचित स्मृति ट्रस्ट और राजकीय विद्यालय मस्तेमऊ, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में पद्मभूषण अमृतलाल नागर के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन राजकीय विद्यालय मस्तेमऊ में किया गया।


अमृतलाल नागर के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तदोपरांत कहानियों के पाठन के क्रम में. कृतिका द्वारा सती का ब्याह नाजरीन द्वारा भारतपुत्र नोरंगी ल तथा कु. सोनाली रावत द्वारा कहानी शकीला की माँ का पठन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार अखिलेश निगम वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अनिल मिश्रा, बंधु कुशवर्ती व राजेन्द्र वर्मा ने भी अपने व्यक्तव्य रखे तथा नागर जी के चरित्र से छात्र छात्राओं को परिचित करवाया।
कार्यक्रम का संचालक विद्यालय की प्रधानाचार्या व लेखक कुसुम वर्मा ने किया। संयोजक अशोक बनर्जी ने उक्त अवसर पर कहा कि नई पीढ़ी को सकारात्मक रूप से नागर जी के साहित्य से जोड़ने का ये प्रयास सार्थक हुआ है जो आज ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय के बच्चे उनके साहित्य को आत्मसात कर उसका पाठन कर रहे हैं। संयोजक आलोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About ATN-Editor

Check Also

उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ के निदेशक मनोज कृष्ण गुप्ता का जनपद जालौन आगमन पर सहकारीजनों ने किया भव्य स्वागत*

    उरई।जालौन उत्तर प्रदेश की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *