Breaking News

वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 की पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 𝟏𝟓𝟗 फीसदी बढ़ा

ल खनऊ, 𝟐𝟕 जुलाई, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 की पहली तिमाही में 𝟑𝟐𝟓𝟐 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟑-𝟐𝟒 की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ 𝟏𝟐𝟓𝟓 करोड़ रूपये की तुलना में यह 𝟏𝟓𝟗 फीसदी अधिक है।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि आस्तियों पर प्रतिलाभ (रिटर्न आन असेट) वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒 की प्रथम तिमाही में 𝟎.𝟑𝟒 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟓 की प्रथम तिमाही में 𝟎.𝟖𝟐 फीसदी हो गया। इस अवधि में इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒 के पहले तिमाही में 𝟕.𝟓𝟎 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟓 की पहली तिमाही में 𝟏𝟔.𝟖𝟐 फीसदी हो गया।

वित्तीय परिणामों के मुताबिक शुद्ध ब्याज आय वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒 की पहली तिमाही में 𝟗,𝟓𝟎𝟒 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟓 की पहली तिमाही में 𝟏𝟎,𝟒𝟕𝟔 करोड़ रूपये हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 𝟏𝟎.𝟐𝟑 फीसदी का सुधार दर्शाता है। परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 𝟏𝟎.𝟐𝟕 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 की पहली तिमाही में 𝟔,𝟓𝟖𝟏 करोड़ रूपये हो गया। सकल एनपीए अनुपात वर्ष दर वर्ष आधार पर 𝟐𝟕𝟓 बीपीएस से सुधरकर जून 𝟐𝟎𝟐𝟒 को 𝟒.𝟗𝟖 फीसदी हो गया, जो जून 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝟕.𝟕𝟑 फीसदी था। शुद्ध एनपीए अनुपात जून 𝟐𝟑 से वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 𝟏𝟑𝟖 बीपीएस सुधरकर जून 𝟐𝟒 को 𝟎.𝟔𝟎 फीसदी हो गया, जो जून 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝟏.𝟗𝟖 फीसदी था।             

पीएनबी का वैश्विक कारोबार वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 𝟏𝟎.𝟎𝟑 फीसदी बढ़कर जून 𝟐𝟎𝟐𝟒 को 𝟐𝟒,𝟑𝟔,𝟗𝟐𝟗 करोड़ रूपये हो गया, जो जून 𝟐𝟎𝟐𝟑 को 𝟐𝟐,𝟏𝟒,𝟕𝟒𝟏 करोड़ रूपये था। वैश्विक जमाराशियों में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 𝟖.𝟓𝟎 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वैश्विक अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 𝟏𝟐.𝟐𝟎 फीसदी बढ़ा है। ऋण-जमा (सीडी) अनुपात जून 𝟐𝟎𝟐𝟒 में सुधरकर 𝟕𝟑.𝟎𝟓 फीसदी हो गया, जबकि मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟒 में यह 𝟕𝟏.𝟕𝟗 फीसदी और जून 𝟐𝟎𝟐𝟑 में 𝟕𝟎.𝟔𝟒 फीसदी था।

वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 की पहली तिमाही में बचत जमाराशियाँ 𝟒.𝟒 फीसदी की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज करते हुए 𝟒,𝟖𝟒,𝟑𝟕𝟕 करोड़ रूपये हो गईं। जून 𝟐𝟎𝟐𝟒 में कुल रिटेल ऋण 𝟏𝟒.𝟒 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 𝟐,𝟑𝟒,𝟓𝟔𝟒 करोड़ रूपये हो गया। बैंक ने कोर रिटेल अग्रिम के तहत 𝟏𝟓.𝟓 फीसदी की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की। आवास ऋण 𝟏𝟒.𝟕 फीसदी वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 𝟏,𝟎𝟏,𝟕𝟗𝟔 करोड़ रूपये हो गया। वाहन ऋण में वर्ष-दर-वर्ष 𝟐𝟔.𝟗 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 𝟐𝟏,𝟕𝟐𝟔 करोड़ रूपये तक पहुँच गया। कृषि अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 𝟏𝟓.𝟖 फीसदी बढ़कर 𝟏,𝟔𝟖,𝟓𝟎𝟑 करोड़ रूपये हो गया | एमएसएमई अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 𝟕.𝟗 फीसदी बढ़कर 𝟏,𝟒𝟐,𝟖𝟖𝟔 करोड़ रूपये हो गया।

About ATN-Editor

Check Also

यूबीआई ने महिलाओं के लिए शुरू की “यूनियन समृद्धि – एसबी फॉर वूमेन” योजना  

लखनऊ। महिलाओं की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *