पूजा श्रीवास्तव लखनऊ। हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक और गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने के लिए जानी जाने वाली दरगाह शाहमीना शाह में रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार कार्यक्रम शाहमीना फाउंडेशन के जेरे एहतमाम किया गया। रोजा इफ्तार के बाद देश दुनिया की तरक्की और अमन शांति के लिए रोजदारों ने दुआएं भी मांगी।
इस मौके पर विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे। विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि दरगाह शाहमीना शाह में हिंदू मुस्लिम व अन्य धर्म के लोग हमेशा से आते रहे हैं और यहां आने वालों को फैज भी हासिल होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी भाईचारा व सद्भावना मजबूत होती है। कार्यक्रम के आयोजक शाहमीना फाउंडेशन के सेक्रेटरी रूफी बाबा ने कहा कि दरगाह शाहमीना शाह मजार की यही खासियत है कि यहां सभी धर्म के लोग बिना किसी भेदभाव के आते हैं और यहां होने वाले सभी कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं।
रोजा इफ्तार में मौलाना टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना वासिफ, गोलागंज वार्ड के पार्षद राजा बजार के पार्षद राहुल मिश्रा, कदम रसूल वार्ड के पार्षद हलीम नदीम खान, कदम रसूल वार्ड, पार्षद यावर हुसैन, अधिवक्ता अनुराग दिक्षित उवैस, ऋषि पांडे कई राजनीतिक दलों के नेताओं, कई वार्डों के पार्षद, समाजसेवी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।