डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल सेक्टर -18, इंदिरा नगर लखनऊ में 02 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय में ‘रन फॉर डी. ए. वी.’ मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार पाण्डेय जी ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पार्पण किया तथा उनके विचारों से बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार गांधी जी समय की पाबंदी एवं स्वच्छता को लेकर गंभीर थे। शास्त्री जी अपने निर्णय पर अटल रहने वाले व्यक्ति थे। इन्ही विचारों के साथ हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत करवाई। छात्रों ने शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़कर मैराथन को सफल बनाया।
Check Also
राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …