एस आर ग्रुप के छात्रों को 100% उपास्थिति के लिए सम्मानित

 

बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में  260 छात्रों को कक्षा में अधिकतम उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। इसमें सभी विभागों के प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक के सभी अभियंत्रण, प्रबंधन एवं आयुष विभाग के अधिकतम उपस्थित रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय चेयरमैन oki प्रयास ही आपको सफल व्यक्तित्व बनाती है और व्यक्तित्व निर्माण करने के लिए आपको दी जाने वाली शिक्षा निरंतर होनी ही चाहिए जो कि विद्यालय में उपस्थिति पर निर्भर करती है। शिक्षक हमेशा चाहते हैं कि छात्र कोई भी लेक्चर मिस ना करे, जो छात्र कक्षा में रेगुलर रहते हैं वो सभी क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करते हैं।

एस आर के वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने कहा कि हमें रेगुलर रहने के साथ कठोर परिश्रम करना चाहिए। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं जीवन में, सफलता की कुंजी है परिश्रम।

इस अवसर पर संस्थान के प्रेरणा स्रोत के रूप में सभी निदेशक,संकाय अध्यक्ष, प्रवक्ता, स्टॉफ व लगभग 5000 छात्र उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

एडवेंचर का नया ठिकाना कल्ली पश्चिम ड्रीमवर्ल्ड एंटरटेनमेंट सिटी

    ड्रीमवर्ल्ड एंटरटेनमेंट सिटी: शहर का सबसे हॉटस्पॉट बना ड्रीमवर्ल्ड एंटरटेनमेंट सिटी   – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *