मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतक परिवारों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन,
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में रात हुए हादसे में घायल एक और कावंड़िए ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है,
वही पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया ,इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई देते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में उनके साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया इतना ही नहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने परिवार को हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया है उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मृतकों के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा तथा घायलों को 10 लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है साथ ही विनीत शारदा ने कहा कि एक साथ 6 नौजवानों के शव देखकर आज मन बहुत विचलित हो गया है उनके पास कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं है, बस ईश्वर से प्रार्थना है कि इस अपार दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को दुख झेलने की भगवान शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगततो की आत्मा को शान्ति प्रदान कर प्रभु उन्हें अपने शिस चरणों में इस्थान दे।
……………………….