Breaking News

श्रावणी तीजोत्सव महिलाओं ने गीत, संगीत, नृत्य, गायन, हास्य के साथ फैशन शो के साथ मनाया

श्रावणी तीजोत्सव में मारवाड़ी महिलाओं ने रैम्प पर बिखेरा फैशन का जलवा

लखनऊ। श्री अग्रवाल सभा ने सीतापुर रोड स्थित रघुवर कृपा में श्रावणी तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसमें मारवाड़ी महिलाओं ने गीत, संगीत, नृत्य, गायन, हास्य के साथ फैशन शो की धूम रही। इस अवसर पर राजेन्द्र नगर हॉस्पिटल की डॉ. सुनीता चन्द्रा मुख्य अतिथि एवं सुश्रुत हॉस्पिटल की डॉ. अनुराधा अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। श्री अग्रवाल सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुनीता चन्द्रा, डॉ. अनुराधा अग्रवाल एवं श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री अनुपम मित्तल, संयोजिका सीमा अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया। महामंत्री अनुपम मित्तल ने बताया कि श्रावणी तीजोत्सव में युगल नृत्य, फैशन शो, तीज सुन्दरी, स्टैंडअप कॉमेडी, मस्ती भरे खेल, तंबोला इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीज स्टाल में महिलाओं को चूड़ी व मेंहदी नि:शुल्क वितरित की गई। डिजाइन गेटेवॉ फैशन शो, चटोरी गली एवं 360 डिग्री सेल्फी पांइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। प्रथम पूज्य भगवान गणेश वंदना के उपरांत नन्नें-मुन्नें बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। महिलाओं ने सावन पर आधारित लोकगीतों जैसे कजरी, मेघारे व अन्य गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। तीज सुंदरी स्पर्धा में हरे रंग परिधानों एवं सोलह श्रृगार से सजी धजी महिलाएं परी रूपी सुन्दरी में नजर आई। डिजाइन गेटेवॉ के फैशन शो में रंग-बिरंगे परिधानों में मॉडलों ने रेम्प पर केटवॉक कर फैशन का जलवा बिखेरा। तीज सुन्दरी स्पर्धा में मेघना, परी को विजेता एवं आंचल गोयल को उपविजेता घोषित किया गया। फैशन शो में आरती अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, कृष अग्रवाल, स्मृति जैन एवं प्रियंका अग्रवाल विजयी रही। प्रतियोगिता की विजयी महिलाओं को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजिका सीमा अग्रवाल ने कहा कि सावन का महीने में धरती माता प्रकृति की हरियाली की धानी चुनर ओढ़े हमें प्रकृति से जुड़कर उल्लास और उमंग से खुशियां बिखरने की सीख देती है। इस श्रावणी तीजोत्सव कार्यक्रम को फैशन शो डिजाइन गेटेवॉ ने प्रयोजित किया। इस अवसर पर सोनिका अग्रवाल, अंजु अग्रवाल, अनीता कंछल, अंजू अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, प्रतिभा हवेलिया, सुप्रिया अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सांची बंसल एवं सैकड़ों की संख्या में श्री अग्रवाल सभा की महिला मंडली के सदस्यगण उपस्थित रही।

About ATN-Editor

Check Also

develop mutual collaboration in the areas of economic policies, use of financing tools,

Ex-post facto approval granted to Memorandum of Understanding (MoU) signed by Ministries of Finance of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *