लखनऊ। श्री अग्रवाल सभा की ओर से होली मिलन समारोह अग्रवाल शिक्षा संस्थान परिसर मोतीनगर लखनऊ में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होलिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकनृत्यों, फूलों की होली एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्री अग्रवाल सभा के वरिष्ठï सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पूजन करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात् समिति के सदस्यों एवं परिवारी जनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर, हर्बल अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। नए रंग और नई उमंग है लाई, होली मिलन की बेला पर शिव बिहारी ने हास्य कविताओं से सभी उपस्थित जनों को गुदगुदा कर ठहाके लगाने पर विवश कर दिया। अगले क्रम में नन्ही बालिका शिक्षा अग्रवाल की विभिन्न प्रदेशों में होली नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कानपुर के शिव शनि समूह ने आज बिरज में होरी रे रसिया, आज बिरज में होरी रे…, उतसे आये कुंवर कन्हैया, इतसे राधा गोरी रे…, होरी खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा… जैसे फाल्गुुन के मस्ती भरे लोकगीतों पर मनमोहक रंगारंग लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। दो कुंतल रंग बिरंगे फूलों की होली खेली गई। समिति के सभी सदस्यों ने शिव शनि समूह के कलाकार के साथ फूलों व हर्बल रंग गुलाल की होली खेल फाल्गुन के मस्ती पर झूमने लगे। फूलों की होली में वृन्दावन बिहारी जी का स्वरुप, राधा-कृष्ण और श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों के दर्शन के कराए। कार्यक्रम का शुभारंभ से पूर्व प्रथम पूज्य गणेश की वंदना एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। होली की मस्ती बढ़ाने के लिए ठंडाई, चाट एवं प्रीतभोज का भी व्यवस्था समिति की ओर से की गई। इस मौके पर समति के अध्यक्ष- डा0 जगदीश चन्द्र अग्रवाल ने समिति बंधुओं का स्वागत पटका और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा से सम्मानित कर अभिनंदन किया, देश की तरक्की में अग्र समाज का सबसे बड़ा योगदान एवं संगठन की उपलब्धियां गिनाई। महामंत्री- अनुपम मित्तल ने महानगर के सभी अग्रवाल संगठनों को एक मंच पर एकजुट रहने का अनुरोध किया, जिससे अब समाज एकजुट हो सके और मजबूत बने। कोषाध्यक्ष- जितेन्द्र अग्रवाल ने सभा के वार्षिक कार्यक्रम के बारे में बताया तथा उन्हें निरंतर कार्यक्रमों को उत्तम बनाने को कहा। इसके पश्चात उपस्थित सभी अग्रवाल सभा के बन्धुओं को होली पर्व की बधाई देते हुये कहा कि आज देश को द्वेष भावना मिटाकर तथा विघटनकारी तत्वों का नाश करके अपने राष्ट्र को विश्व में अग्रणी बनाएं। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. जगदीश चन्द्र अग्रवाल, महामंत्री अनुपम मित्तल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, संयोजक- हर्ष कुमार सिंहल, सह-संयोजक विष्णु अग्रवाल, सह-संयोजक- अंजनी कुमार अग्रवाल एवं मनोज हवेलिया, राजेंद्र अग्रवाल, लोकराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल – कुलधीपति, श्री राम स्वरुप विश्वविद्यालय, अमित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सचिन कंछल, सोनू डालीगंज, प्रतीक अग्रवाल, तरंग एवं शुभम सिंघल, दीपक चौक, बृजेन्द एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।