ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सिंह साहिब ज्ञानी सतपाल सिंह मुख्य ग्रंथि दरबार साहिब तरण तारण, भाई जगजीत सिंह नूर श्री दरबार साहिब अमृतसर, भाई किशोर सिंह जी तख़्त श्री हजूर साहिब ने विशेष रूप से संगतो को कथा एवं शबद कीर्तन द्वारा निहाल किया
रात 1बज कर 10 मिनट पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा की हुई
डॉक्टर अमरजोत सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी इस स्थान पर 1672 में आए थे एवं दो माह 13 दिन रुके थे

AnyTime News