लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी इस्कॉन मंदिर में 06 अप्रैल 2024, दिन रविवार को “राम नवमी” महा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राकट्य दिवस को लेकर विशेष धार्मिक उत्सव मनाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस पावन अवसर पर इस्कॉन, लखनऊ के मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के साथ श्रीराम जन्मोत्सव की शुरुआत की गई। विशेष आकर्षण रहा 1008 तीर्थों के पवित्र जल से प्रभु श्रीराम का अभिषेक, जो भक्तों के लिए दिव्यता और भक्ति से परिपूर्ण एक अनुपम अनुभव बना।
सुबह 10:30 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में वैष्णव परंपरा के अनुसार अनेक धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हुईं। कार्यक्रम के प्रमुख भाग निम्नलिखित रहे:
हरिनाम संकीर्तन – मंदिर प्रांगण में गूंजते हरिनाम के मधुर कीर्तन से वातावरण भक्तिरस में डूब गया।
अभिषेक – 1008 तीर्थों के जल से प्रभु श्रीराम का भव्य अभिषेक किया गया।
राम कथा – मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों पर आधारित प्रेरक कथा का वाचन हुआ।
आरती – भक्तों ने सामूहिक रूप से श्रीराम की आरती कर दिव्य आनंद की अनुभूति प्राप्त की।
भंडारा – कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों को एकादशी प्रसादम स्वरूप स्वादिष्ट भंडारे का वितरण हुआ।
उत्सव में लखनऊ शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और श्रीराम को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये। पूरे आयोजन के दौरान भक्तों ने व्रत का पालन कर वैष्णव परंपरा की मर्यादाओं का पालन किया। मंदिर परिसर भक्तों की भक्ति, उल्लास और श्रीराम नाम के संकीर्तन से गूंजता रहा।
राम नवमी महा महोत्सव का यह आयोजन केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि भक्ति, परंपरा और संस्कृति का जीवंत संगम रहा। श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर को बड़े हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव से मनाया और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।