ऑल इंडिया ज्वेलर एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के उत्तर प्रदेश संयोजक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बतया की सर्राफा मार्केट पूरी तरह सटोरियों एंड अन्तरराष्ट्रीय
*वैश्विक तनाव और क्रूड तेल की कीमतों में उछाल से सोना-चांदी के दाम बढ़ गए हैं। सोना 102500रुपये प्रति दस. ग्राम और चांदी 117000 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।*
*लखनऊ के आभूषण बाजार में बिक्री गिर गई है और ग्राहक खरीदारी से हिचकिचा रहे हैं। व्यापारी खर्चों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बाजार में मंदी छाई हुई है।*
*भाव की इस तेजी से लखनऊ आभूषण बाजार में बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। ग्राहक तो दूर, दुकानदार भी चिंतित हैं कि रोजमर्रा के खर्च कैसे निकालें जाएंगे।*
*एक लाख के पार पहुंचा प्रति दस ग्राम सोना*
*कारोबारी इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि बिजली, दुकान का किराया और कर्मचारियों का वेतन हर महीने देना होता है,*
*लेकिन बिक्री शून्य के करीब पहुंच गई है। जो ग्राहक पहले साल भर की बचत से सोने के गहने खरीदने की सोचते थे, अब वही कह रहे हैं कि महंगाई के इस दौर में अब दो-तीन साल और बचत करनी पड़ेगी।*