अभिविन्यास कार्यक्रम का उद्घाटन
वर्धा, 10 अक्टूबर टीटू ठाकुर
समाज कार्य एक ऐसा अनुशासन है जो विद्यार्थियों को ज्ञान और कौशल से ओत-प्रोत करते हुए रोजगार की कई संभावनाएं को खोलता है। यें बातें समाज कार्य स्नातक एवं समाज कार्य स्नातकोत्तर के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए 10 से 13 अक्तूबर तक अभिविन्यास कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुए वर्धा समाज कार्य संस्थान के निदेशक प्रो. बंशीधर पाण्डेय ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में वर्धा में कही।
उन्होंने कहा कि अनुशासन अपने सैद्धांतिक और अभ्यास में राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया भी है। इस विषय को पढ़ते और अभ्यास करते समय प्रत्येक विद्यार्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस संस्थान और समाज के पुनर्निर्माण में उनका क्या योगदान होगा।
इस मौके पर संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवसिंह बघेल ने देश के विभिन्न प्रदेशों महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के आए नवागंतुकों का आशीष वचन से स्वागत किया और अभिविन्यास कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। इस श्रृंखला में संस्थान के सभी शिक्षकों का संक्षिप्त परिचय कराया गया। नवागंतुकों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया। उद्घाटन सत्र के उपरांत दिन भर में विभिन्न सत्रों का संचालन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के प्रतिवेदन आलेख, समाज कार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रम की पाठ्यचर्या संरचना और समाज कार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर के मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर वर्धा समाज कार्य संस्थान के अध्यापक डॉ. गजानन निलामे, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. शिवाजी जोगदंड, वर्धा समाज कार्य संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज के ऑनलाइन माध्यम से सहायक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार तिवारी, अध्यापक डॉ. श्याम सिंह सहभागी हुए।