राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गायत्री नगर लखनऊ दक्षिण में नया बाल संस्कार केंद्र गोमती एंक्लेव में प्रारंभ किया गया इस अवसर पर सेवा आयाम गायत्री नगर लखनऊ दक्षिण के नगर सेवा प्रमुख उदय भानु जी द्वारा बाल संस्कार केंद्र का मां सरस्वती पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर केंद्र का आरंभ किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के समरसता प्रमुख भानु जी उपस्थित रहे रघुवीर शाखा के समस्त स्वयंसेवक इस अवसर पर उपस्थित रहे जिसमें कार्यक्रम संयोजक प्रधानाध्यापक से सेवा निवृत्त हरेंद्र अनिल दीनानाथ मंतोष जी हृदयेश जी अमरनाथ जी प्रोफेसर जी ज्ञानेंद्र जी आदि स्वयंसेवक 25 बच्चों के साथ बाल संस्कार केंद्र की प्रारंभिक दिन में आज उपस्थित रहे सभी ने बच्चों को उचित संस्कार दिए जाने तथा पढ़ाई लिखाई में मन लगाकर पढ़ने की सीख दी नगर सेवा प्रमुख द्वारा बाल संस्कार केंद्र को देवlमऊ पंचायत घर में स्थान दिलाने हेतु कार्यक्रम में मौजूद अनिल जी को दिशा निर्देश दिए तथा प्रतिदिन बाल संस्कार केंद्र को चलाएजाने हेतु कार्य योजना बनाने की अपेक्षा की इस कार्य योजना हेतु एक रजिस्टर भी तैयार करने की अपेक्षा कार्यक्रम में उपस्थित संयोजक एवं आयोजन समिति से किया नगर सेवा प्रमुख ने आयोजन समिति एवं सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में सूक्ष्म जलपान सभी बच्चों एवं स्वयंसेवकों को भी वितरित किया गया उदय भानु सेवा प्रमुख गायत्री नगर लखनऊ दक्षिण
