Breaking News

भाईचारे के बन्धन को अटूट बनाये रखने की हुई विशेष दुआ

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोज़ा इफ्तार

 

विभिन्न धर्मगुरुओं ने एकसाथ बैठकर खोला रोजा

 

प्रदेश वासियों को दिया भाईचारे का संदेश

वसी अहमद सिद्दीकी

लखनऊ।पाक रमज़ान माह के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय के आपसी सद्भाव व भाईचारे के बन्धन को अटूट बनाये रखने की दुआ के साथ जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट एवं उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक रोज़ा इफ्तार का कार्यक्रम इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया लखनऊ में सम्पन्न हुआ।

पाक रमजान- उल-मुबारक के मौके पर आयोजित इस ’रोज़ा इफ्तार’ पार्टी में विभिन्न धर्मो के अनुयाइयों एवं धार्मिक गुरुओं के साथ ही समाजसेवियों,पत्रकारों ने शिरकत की।रोजा इफ्तार में शामिल होने वाली प्रख्यात हस्तियों में इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फ़रंगी महली,अल्प संख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी,वेद व्रत बाजपेई,बौद्ध धर्म गुरु महेंद्र सिंह,समाजसेवी इंतिज़ार आब्दी बॉबी,जी एन शुक्ला चच्चू एडवोकेट आसिम वकार,रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनीस अंसारी,डॉ उमंग खन्ना,दिलीप सिन्हा,समाजसेवी नईम सिद्दीकी,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,विधायक रविदास मेहरोत्रा,यामीन खान,मौलाना मुश्ताक,मुर्तुजा अली,इमरान कुरैशी,कुदरत उल्ला खान,वामिक खान,रजा रिज़वी,अरशद मुर्तुजा,अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद जुबैर अहमद,अभय अग्रवाल,संजय गुप्ता,आदि प्रमुख थे।

जिन्होंने साम्प्रदायिक सद्भावना एवं सौहार्द की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नया आयाम प्रदान किया।

रोजे में आये हुए सभी प्रबुद्धजनों का स्वागत जश्न–ए-आजादी ट्रस्ट के महामंत्री श्री मुरलीधर आहूजा,अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने संयुक्त रूप से किया।

इस विशाल रोजा इफ्तार की विशेषता यह रही कि इसमें विभिन्न धर्मों एवं सम्प्रदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रोजा इफ्तार के उपरान्त तमाम रोजेदारों ने नमाज अदा करते हुए देश की अखंडता, आपसी सौहाद्र एवं भाईचारा कायम रखने की दुआ की, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रोजेदारों को नमाज अदा करवायी।

इस आयोजन का संचालन आमिर मुख्तार के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट के महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने कहा कि यह एसोसिएशन पत्रकारिता के दायित्व के साथ-साथ अपने सामाजिक एवं साँस्कृतिक दायित्व भी पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है।

 

एसोसिएशन के महामंत्री श्री अब्दुल वहीद ने कहा कि इस रोजा इफ्तार में आपसी एकता, मैत्री सामाजिक सदभाव की भावना समाज के लिए। एक नजर प्रस्तुत करती है।

 

एसोसिएशन के प्रदेश सचिव श्री जुबेर अहमद ने कहा कि यह रोज़ा- इफ्तार सभी धर्मों के अनुयाइयों के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न हुआ और यही इसकी महत्वपूर्ण सफलता और खासियत है।

श्री अहमद ने बताया कि रोजा-इफ्तार में जश्न-ए-आजादी समिति के अध्यक्ष मुरलीधर आहुजा महामंत्री सुश्री निगहत खान,चेयरपर्सन रजिया नवाज,टीम केयर के अध्यक्ष शहजादे कलीम, एम. एम. मोहसिन, शाहिद सिद्दीकी,परवेज़ अख्तर,नजम अहसन,शहाबुद्दीन कुरैशी,रहनुमा कुरैशी मो शमीम,मो नसीम,इमरान खान,मो जुबैर,अहसन रईस,शहरोज कुरैशी, इसराइल कुरैशी,भानु प्रताप सिंह एवं आरिफ मुकीम,

पत्रकार जितेन्द्र कुमार खन्ना,

बलरामपुर हॉस्पिटल के सुनील कुमार, अमरजीत,अवधेश,रशीद जोगी,मो.शरीफ, अनवर अंजार, विजय गुप्ता, रज्जन खान,सैयद गुलाम,रामबाबू, अनवर, तारिक, आदिल , शिवम सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल थे।

About ATN-Editor

Check Also

भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव विक्रम संवत 2082 मार्च30 से 8 अप्रैल 2025 तक 

पूजा श्रीवास्तव लखनऊ । रामलीला समिति ऐशबाग के तत्वाधान में आगमी 30 मार्च से 8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *