Breaking News

मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ यूपी का विशेष स्वास्थ्य सत्र: जीवन का उद्देश्य, ध्यान और हड्डियों की मजबूती पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली के बीच स्वास्थ्य, मानसिक शांति और जीवन के उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की हेल्थ एंड लाइफस्टाइल मैनेजमेंट कमिटी द्वारा एक विचारोत्तेजक एवं अत्यंत ज्ञानवर्धक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिविल लाइन्स, कानपुर स्थित सर पदमपत सिंघानिया ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मंच पर डॉ. आई.एम. रोहतगी, मुकुल टंडन, अतुल कनोडिया, डॉ. अवध दुबे, डॉ. ए.एस. प्रसाद, डॉ. उमेश पालीवाल, सरोज नागरथ एवं दीप गर्ग उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण अतुल कनोडिया द्वारा दिया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन किया।

 

सत्र की शुरुआत आर्ट ऑफ लिविंग की सीनियर फैकल्टी सरोज नागरथ द्वारा कराए गए ध्यान अभ्यास से हुई। ध्यान सत्र ने उपस्थितजनों को मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और एकाग्रता की गहन अनुभूति कराई, जिससे पूरा सभागार एक शांत एवं सकारात्मक वातावरण में परिवर्तित हो गया।

इसके पश्चात प्रख्यात वक्ता डॉ. अवध दुबे ने “Purpose of Life” विषय पर अपने ओजस्वी एवं प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि—

जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सफलता नहीं, बल्कि आत्मविकास के साथ समाज के लिए सकारात्मक योगदान देना है।
उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति अपने जीवन के उद्देश्य को पहचान लेता है, तब प्रत्येक संघर्ष उसे आगे बढ़ने की शक्ति देता है और जीवन सार्थक बनता है।

वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.एस. प्रसाद ने “Secrets of Bone & Joints – Essential Tips for All Ages” विषय पर हड्डियों एवं जोड़ों के स्वास्थ्य से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि—

मजबूत हड्डियाँ और स्वस्थ जोड़ ही सक्रिय, आत्मनिर्भर और गुणवत्तापूर्ण जीवन की आधारशिला हैं।
उन्होंने सही पोषण, कैल्शियम, विटामिन-डी, नियमित व्यायाम, समय पर जांच और जीवनशैली में आवश्यक सुधार पर विशेष बल दिया तथा कहा कि रोकथाम ही सबसे प्रभावी उपचार है।

इस दौरान हड्डियों की सेहत के लिए आवश्यक व्यायामों का लाइव प्रदर्शन भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हुई।

कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में डॉ. ए.एस. प्रसाद, डॉ. अवध दुबे एवं डॉ. उमेश पालीवाल ने संयुक्त रूप से उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
मुख्य वक्ताओं डॉ. ए.एस. प्रसाद, डॉ. अवध दुबे एवं सरोज नागरथ को मर्चेंट्स चेम्बर की ओर से स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन डॉ. उमेश पालीवाल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

इस अवसर पर कौंसिल सदस्य सुधींद्र जैन, विजय पांडेय, चेम्बर के सदस्य गुलशन धूपर, अक्षय गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, मनीष कटारिया, सुभाष चंद्र गंगवार, अमित कुमार, सुधीर सिंह, शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकगण, जेसीआई कानपुर वीमेन विंग की चेयरपर्सन विजेता शर्मा, श्वेता अग्रवाल, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

डॉक्टर अंबेडकर के बताए हुए मार्ग एवं संविधान के रास्ते पर चलकर हमें उनके सपनों को साकार करना-रवि शंकर हवेलक

पूजा श्रीवास्तव एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। डॉक्टर अंबेडकर के बताए हुए मार्ग एवं संविधान के रास्ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *