मुमताज़ कॉलेज संस्थापक दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।सभी प्रतियोगिताएं दो वर्गों यथा छात्र वर्ग व छात्रा वर्ग की अलग-अलग आयोजित की गईं। इसमें रस्साकशी, लंबी कूद, जैबलिन थ्रो, 100, 200 एवं 400 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुईं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 नसीम अहमद खान ने व्यक्तिगत रूप से सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।प्रबंध समिति के वरिष्ठतम सदस्य हाजी मुशर्रफ़ हुसैन साहब एवं श्री गुफरान नसीम साहब ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया तथा अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद दिया। संस्थापक दिवस कार्यक्रम के संयोजक एवं महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ मोहम्मद सलमान खान ने खेल कूद के महत्व को स्पष्ट करते हुए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर खेल संयोजिका डॉ शीबा सिद्दीकी एवं सदस्य डॉ लियाक़त अली ,डॉ अंजलि श्रीवास्तव डॉ मोईद सिद्दीक़ी,डॉ आमिर हुसैन,डॉ अल्वी ,डॉ हबीब ,डॉ शाद समेत महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।