एनीटाइम न्यूज नेटवर्क सिंधी समाज के युवाओं को संगठित कर सेवा, संस्कृति और नेतृत्व की दिशा देने वाली सिंध यूथ क्लब सोसाइटी (SYC) का शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रथम जनरल बॉडी मीटिंग आज होटल मोमेंट्स, कृष्णा नगर, लखनऊ में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारिणी ने समाज के सर्वांगीण विकास और युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने का संकल्प लिया।
समारोह के दौरान दर्पण लखमानी ने औपचारिक रूप से संस्था के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की, जबकि श्री अमर अठवानी ने महामंत्री (जनरल सेक्रेटरी) के रूप में पदभार संभाला। शपथ ग्रहण के साथ ही संगठन के नए कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में साईं हरीश लाल (शिव शांति संत असुदाराम आश्रम), कौशल जी (प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), नानक चंद लखमानी (पूर्व राज्य मंत्री) तथा प्रशांत भाटिया (संघ के विशेष संपर्क प्रमुख) विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई और संगठन को समाज सेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
संस्था के संरक्षक डॉ. अनिल चंदानी जी एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री तरुण संगवानी जी ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं टीम को शुभकामनाएँ देते हुए अब तक की संगठनात्मक उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शपथ ग्रहण के पश्चात आयोजित प्रथम जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष दर्पण लखमानी ने कहा—
“सिंध यूथ क्लब सोसाइटी सेवा, संगठन और संस्कृति को केंद्र में रखते हुए सिंधी संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ युवाओं को शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही युवा हेल्पलाइन और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जाएगी।”
वहीं महामंत्री अमर अठवानी ने आगामी वर्ष का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कहा—
“SYC केवल कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि रक्तदान शिविर, मेधावी छात्र सम्मान समारोह, सामाजिक सेवा एवं युवा सशक्तिकरण से जुड़े कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सक्रिय रूप से पहुँचेगा।”
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
सिंधी भाषा एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु डिजिटल अभियान की शुरुआत
युवा उद्यमियों के लिए बिज़नेस नेटवर्किंग एवं मार्गदर्शन सत्र
वरिष्ठ नागरिकों के मार्गदर्शन में संस्कार एवं मूल्य आधारित शिविरों का आयोजन
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष ऋषि राज, पवन लखमानी, पंकज राय चंदानी, राकेश सेहता, सुधामचंद चंदवानी, श्रीचंद साहित्या, धर्मेंद्र जगवानी सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सशक्त और प्रभावी मंच संचालन तरुण संगवानी द्वारा किया गया, जबकि अंत में महामंत्री अमर अठवानी ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
AnyTime News
