Breaking News

जीएसटी वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा को जल्द ही घरातल पर लाया जायेगा-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

\केंद्र सरकार ने ढाँचागत एवं आधारभूत सुविधाओं मे पिछले दस वर्षों में निरंतर वृद्धि की है उसी का परिणाम है कि इस भवन का आज हम लोकार्पण कर रहे हैं क्योकि 1985 में इस भवन की जमीन को विकास प्राधिकरण से खरीदा गया था लेकिन बनने में 38 साल लग गये। यें बातें उत्तर प्रदेश की राजधानी में नवनिर्मित अप्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने गोमती नगर में कहीं।

 

जीएसटी काउंसिल में केंद्रीय वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि वह वन टाइम सेटलमेंट समाधान ला रही है जिससे बड़े पैमाने पर जीएसटी से जुड़े परेशान लोगों का निवारण होगा वह कब तक आएगा इस सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वह काउंसिल में है उसको वर्कआउट किया जा रहा है जल्द ही उसकी घोषणा की जाएगी

दूसरे सवाल मेरा बिल मेरा अधिकार केंद्रीय जीएसटी ने इस योजना को एक महीने के लिए लागू किया था उसके क्या परिणाम आए इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की लगातार हम जनता के बीच में जागरूक शिक्षित करने के लिए इस तरह की योजनाएं लाते हैं और उनके बेहतर परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं कि इस वित्तीय वर्ष में हम छह बार से ज्यादा 1.6 लाख करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला है।

पंकज चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने ढाँचागत एवं आधारभूत सुविधाओं मे पिछले दस वर्षों में निरंतर वृद्धि की है वर्ष 2023-24 में भारत सरकार ने 1100 करोड़ रुपए आधारभूत संरचनाओं पर व्यय किए हैं

 

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड से जूझ रहा था तब सीबीआईसी के अधिकारियों ने एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट को निर्वाध रूप से जान जोखिम मे डालकर दवाइयों एवं मेडिकल उपकरणों की कमी नहीं होने दी । उन्होंने कहा कि जीएसटी कर संग्रह निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार ने विभिन्न गैर जरूरी क़ानूनों को समाप्त किया है। 2013-14 में जो बजट 187 करोड़ मात्र था वह आज 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया है ।


. वहीं इस मौके पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के सदस्य राजीव तलवार, प्रधान मुख्य आयुक्त प्रमोद कुमार, केंद्रीय जीएसटी तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क लखनऊ परिक्षेत्र कुल प्रकाश सिंह, प्रधान आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क लखनऊ भी मौजूद रहें।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम कवच 4.0 का गुजरात के बाजवा (वडोदरा) – अहमदाबाद सेक्शन में शुभारंभ

कवच के तहत 2,200 से ज़्यादा रूट किलोमीटर कवर किए गए एनीटाइम न्यूज नेटवर्क  कवच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *