। नवरात्र के पावन पर्व पर व्यापारी समाज द्वारा निरालानगर स्थित जेसी गेस्ट हॉउस मे 21 बेटियों की सामूहिक सगाई,गोदभाराई एवं तिलक रस्म संपन्न कराई गयी। सयोजक मनीष गुप्ता ने बताया है की बिटिया फाउंडेसन एवं व्यापारी समाज द्वारा 25 नवम्बर को बिटिया विवाह उत्सव आयोजन के पूर्व विवाह से जुड़ी सभी रस्मे सम्पूर्ण की जाती रही है। महापौर लखनऊ सुषमा खगरवाल जी ने आयोजन स्थल पहुंच कर सभी बेटियों को अपना शुभाशीष प्रदान किया।
आयोजन का शुभारम्भ लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अमरनाथ मिश्रा ,वरिष्ठ महामंत्री श्री पवन मनोचा,श्री अभिषेक खरे,भारत भूषण गुप्ता एवं श्री अमन तलवार, पुरोहित मुकेश जेटली द्वारा गणेश पूजन से किया गया।श्री घनश्याम अग्रवाल, जेसी गेस्ट हाउस के श्री अभिषेक अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिध सुदर्शन कटियार,दीपक मेहरोत्रा,गोपाल अग्रवाल,राकेश त्रिपाठी ने सभी 21 बेटियों की सगाई व्यवस्था मे योगदान किया। सभी बेटियों ने राधा कृष्ण का मोहक नृत्य भी किया। उधर संस्था एवं व्यापार मंडल पदाधिकारी सुमित गुप्ता, दिवांशु,मुकेश वर्मा, वर्मा,मनोज सिंह पुजारी, मनीष पार्थ, रामू गुप्ता,सोनू जायसवाल,अनिमेस,प्रदीप मिश्रा, अभिषेक गुप्ता,राजू वर्मा,सिप्पी अग्रवाल,सनी वर्मा, शिवाकांत, मोहित केसवानी, नितिन, विजय जायसवाल, हितेश,अलोक,पवन,राज एवं मात्रशक्ति सेविका विद्या गुप्ता, शिवा गुप्ता,सुमन सिंह, सोनी तोमर,रश्मि गुप्ता, अनीता गुप्ता इत्यादि ने मेवा व बूँदी लड्डू,नारियल से बेटियों की गोदभाराई संपन्न कराई। उपरांत ऋषि मेहरा,अभिनव गुप्ता, राजेश वर्मा, राजीव गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता, इत्यादि ने सभी लड़को का तिलकोत्सव संपन्न किया। आयोजन के मध्य भोजन परोसने की व्यवस्था को संदीप वर्मा,संजय सिंह वर्मा, अवधेश गुप्ता,विनोद,संतोष गुप्ता, द्वारा किया गया। आयोजन मे निजी सचिव मुख्यमंत्री श्री किशोर पंथ, हसनगंज थाना प्रभारी श्री राज कुमार,मुकेश जिंदल,पवन तलवार,अलोक केसरवानी,महेश, अनुज गुप्ता,प्रदीप मिश्रा,राकेश त्रिपाठी,अजय त्रिपाठी,सहित लखनऊ के विभिन्न बाज़ारो के व्यापार मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे
25 नवम्बर 2023 को रामाधीन सिंह लाँन निरालानगर में सभी 21 बेटियों का विवाह संपन्न होगा