पूजा श्रीवास्तव
बैंकिंग रहित को बैंकिंग से वित्त पोषित को वित्त पोषण और बीमा रहित को बीमित किया जाना चाहिए साथ ही आगामी जनवरी’ 2024 तक प्रदेश मे 500 बैंक शाखाएं एवं ए टी एम 5000 बैंक मित्र स्थापित किए जाये। यें बातें राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की सितम्बर 2023 को समाप्त छमाही की समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड़ ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के गोमतीनगर स्थित “बड़ौदा हाउस” के “सर सयाजीराव गायकवाड हॉल” में कही।
डॉ भागवत कराड ने प्रदेश मे बैंको द्वारा किए जा रहे कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि जनवरी 2024 माह मे गोरखपुर जनपद मे एक मेगा ऋण शिविर का आयोजन किए जाने का आहवाहन किया जिसमे रू 51000 करोड़ का ऋण वितरण किया जाएगा
बैठक के दौरान अपने स्वागत सम्बोधन में, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ.प्र.) महाप्रबंधक समीर रंजन पंडा ने सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया तथा सितंबर त्रैमास के दौरान प्रदेश में हुई विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों एवं सरकार प्रायोजित योजनाओ के अंतर्गत हुई प्रगति से सभा को अवगत कराया।
भारतीय रिज़र्व बैंक क्षेत्रीय निदेशक, डॉ बालू केंचप्पा, ने कहा कि प्रदेश के ऋण जमानुपात मे हुई वृद्धि हेतु बैंको को बधाई दी साथ ही प्रदेश के समस्त जनपदों को मार्च 2024 तक पूर्णताः डिजिटलीकृत किए जाने हेतु बैंको से आहवाहन किया
अमित मोहन ने एम एस एम ई के क्षेत्र मे किए जा रहे प्रयासो की सराहना की
महानिदेशक शिव यादव ने समस्त बैंकर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होनें प्रदेश का वार्षिक ऋण जमा योजना के एम एस एम ई सेक्टर के अंतर्गत 123 फीसदी की उपलब्धि दर्ज करने हेतु समस्त बैंको को बधाई दी तथा प्रदेश के संभावनाशील ब्लॉक मे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण किए जाने हेतु कैंप लगाने के लिए निर्देशित किया
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड़ की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित की गई बैठक मे डॉ बालू केंचप्पा, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक एम.एस.एम.ई., अमित मोहन संस्थागत वित्त एवं बाह्य सहायतित महानिदेशालय महानिदेशक प्रसाद शिव सिंह यादव, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार डोरा एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों, बैंको एवं वित्तीय संस्थाओं तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ कार्यपालकों/ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के अंत में शरद एस चंडाक, मुख्य महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम
डॉ भागवत कराड उपस्थिति मे बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उर्दू एकेडमी मे क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे 30 से अधिक लाभार्थियो को मंत्री जी के करकमलों द्वारा ऋण वितरण करते हुए चेक प्रदान किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पी एम स्वनीधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीटवेंडर्स को ऋण प्रदान करना, डीजिटल ओनबोर्ड करना,क्योआर कोड जारी किया गया कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत कुल 167 लाभार्थियो को रू 223 करोड़ का ऋण वितरण किया गया