भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारद शास्त्रीनगर रविंद्र अग्रवाल के यहां कल दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की खबर सुनकर उनके निवास पर पहुंचे,पीड़ित परिवार रविंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी वंदना अग्रवाल एवं उनकी पुत्री अनन्या अग्रवाल से विस्तार से घटना की जानकारी ली, जानकारी लेने के बाद घटनास्थल से ही विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ जोन के एडीजी, मेरठ के पुलिस कप्तान एसपी सिटी एवं सिओ सिविललाइन चारों से घटना के विषय में बात की और चारों पुलिस अधिकारियों से कहा दिन दहाड़े इतनी बड़ी लूट की घटना, यह साबित करती है कि मेरठ की पुलिस निरंकुश हो गई है, अपराधी दिनदहाड़े लूटपाट कर रहे हैं, क्या अपराधियों को अब मेरठ पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है,
मुझे यह घटना 48 घंटे के अंदर खुल जानी चाहिए अपराधी मयमाल के पकड़े जाने चाहिए, इसको मेरी चेतावनी मानकर चुनौती स्वीकार करें, पुलिस अधिकारियों ने विनीत शारदा को आश्वासन दिलाते हुए कहा आपके दिए वक्त से पहले अपराधी मय माल के पकड़ लिए जाएंगे,
भाजपा वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहा यह श्री मोदी जी एवं श्री योगी जी की सरकार है इस सरकार में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे, क्योंकि मेरठ मेरा गृह जिला है मुझे अपने गृह जिले में अपराध न के बराबर चाहिए, विनीत शारदा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि लूट की घटना जल्दी ही खुल जाएगी,और बिटिया अनन्या की बहादुरी की तारीफ की एवं आशीर्वाद दिया,