Breaking News

28 फरवरी से तीन दिवसीय 42वां श्री श्याम निशानोत्सव की शुरूआत

 

लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल का 42वां श्री श्याम निशानोत्सव ऐशबाग के तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क, लखनऊ में धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय श्याम निशानोत्सव की शुरूआत 28 फरवरी को कोलकाता के संजय पारीख, संजय शर्मा, अनमोल शुभम और 1 मार्च को कोलकाता के रवि बेरीवाल, अवि एवं प्रदीप आशीर्वाद, संजय शर्मा श्याम भक्तों के महाकुंभ में बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। श्री श्याम ज्योत मंडल सदस्यगण राजस्थानी पगड़ी में नजर आएगे। इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता में मंडल समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल और मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने संयुक्त रूप से दी।              संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सुरेश कंछल ने बताया कि इस बार ८ मोर वाले विशाल खम्भों पर 50 फिट ऊंचा और 111 फिट चौड़े राजस्थानी किले के राजदरबार से बाबा श्याम का दर्शन श्याम भक्त कर सकेगे। भव्य श्याम दरबार का निर्माण कार्य गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर कोलकाता के असीम मात्या व सहयोगी कारीगारों द्वारा किया जा रहा है। श्याम दरबार को सुशोभित करने में तलवार टेंट के अमन तलवार एवं अवस्थी लाइट एंड सांउड बाबा के चरणों में अपनी सेवा समर्पित कर रहे है। कानपुर के बाजोरिया जी से श्याम निशान बनाये गए है एवं दिल्ली से सचिन जी द्वारा खाटू नरेश की छवि लाई गई है। मुकेश अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल ने बताया कि रविवार 2 मार्च को श्री श्याम सतरंगी ध्वजा यात्रा तिलकनगर से प्रारंभ होकर बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू धाम मंदिर पर भक्तगण बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। शोभायात्रा एवं भक्तों के महाकुंभ भजन संध्या का सजीव प्रसारण सोशल मीडिया चैनलों पर किया जाएगा। भक्तों के लिए सेल्फी कार्नर भी बनाएगे है। सचिन और मुकेश ने बताया कि मंगलवार 4 मार्च को बाबा श्याम का निशान लेकर बस से खाटूधाम यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां बाबा श्याम का निशान चढ़ाया जाएगा। अशोक तथा मोती कंछल ने बताया कि सामाजिक सेवा कार्यों के क्रम में मंडल समिति ने रविवार1३ अप्रैल को सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन विद्यालय, मोतीनगर लखनऊ में किया जाएगा। इस प्रेसवार्ता में अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरेश कंछल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, विवेक गोयल, योगेंद्र, सचिन, मुकेश, सक्षम एवं मंडल समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

बाक्स

*तिलकनगर में बाबा श्याम छवि का हुआ भव्य स्वागत*

  1. लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में 28 फरवरी शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 42वां श्री श्याम निशानोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। इसी क्रम में गुरुवार को बाबा श्याम की छवि (शीश) दिल्ली से लक्ष्मणनगरी चारबाग स्टेशन पहुंची। जहां शीश के दानी की छवि के स्वागत के लिए सैकड़ों श्याम भक्त मौजूद थे। मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि चारबाग से श्याम की छवि को ऐशबाग स्थित श्याम ज्योत मंडल के कार्यालय लाया गया। ऐशबाग से श्याम प्रेमी श्रवण अग्रवाल अपने सिर पर बाबा श्याम का शीश रखकर हारे के सहारे की जय हो, कलयुग के अवतारी की जय हो जयकारे के बीच, ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचते गाते, रंग गुलाल उड़ाते और पुष्प वर्षा करते हुए सैकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे मंडल कार्यालय ऐशबाग तिलक नगर की ओर चल पड़े, जहां बाबा श्याम की छवि को एक दिन के लिए विश्राम कराया जाएगा। 28 फरवरी को खाटू श्याम के राजस्थानी दरबार में बाबा की छवि भक्तों के दर्शन के लिए सुशोभित की जाएगी।                         प्रतिवर्ष सचिन गोयल बाबा की छवि दिल्ली से लखंनऊ लाते है। यह छवि बहुत ही सिद्ध होती है। इस छवि के आगे शीश झुकाने से हर भक्त की मुराद पूरी हो जाती है। इस छवि की धार्मिक विशेषता यह है कि इसे प्रत्येक एकादशी को खाटू स्थित पवित्र श्याम कुण्ड में स्नान कराया जाता है और एक रात के लिए खाटू श्याम के मंदिर में बाबा श्याम के संग रखा जाता है। इससे छवि में बाबा की शक्ति का संचार होता है। ऐसी सिद्ध छवि के दर्शन करने से भक्तों को वही सुख का अहसास मिलता है जो उन्हें खाटू धाम में जाकर मिलता है।

 

About ATN-Editor

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यूबीआईं परिसर में भव्य वाकथन का आयोजन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वाकथन का आयोजित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *