Breaking News

यूनाइटेड मर्चेंडाइज कोऑपरेटिव बैंक की गोल्डन जुबली

 

हमारी प्रगति का मूल आधार ग्राहक सेवा है। ग्राहकों को बेहतर सेवायें प्रदान करना बैंक का ध्येय है। हमारे लिए ग्राहकों का विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। जिसे बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है। यें बातें 50 वीं वर्षगांठ पर सी ई ओ आर०सी० वर्मा ने मर्चेंट चैंबर हॉल में कहीं ।

उन्होंने कहा कि आज से 50 वर्ष पूर्व दिनांक 25.08.1975 को इस नगरीय सहकारी बैंक की स्थापना श्रद्धेय स्व० बी०डी० सहाय जी ने कुछ गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर की थी। बैंक परिवार उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।

उन्होंने बताया कि बैंक कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अपनी शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों की सेवा कर रहा है।

बैंक की समस्त शाखायें सी०बी०एस० प्रणाली के अन्तर्गत कार्य कर रही हैं, जिसमें बैंक के ग्राहक किसी भी शाखा से लेन-देन कर सकते है। बैंक में नकद लेन-देन में कैश हैडलिंग चार्ज नहीं लिया जाता है। बैंक में चालू एवं बचत खाते के साथ विभिन्न सावधि जमा योजनाओं में आकर्षक ब्याज दर धनराशि जमा करने की सुविधा है।

ग्राहकों को आर०टी०जी०एस० / नेट के माध्यम से धन मगाने भेजने की सुविधा है। बैंक की विभिन्न शाखाओं में लाकर सुविधा उपलब्ध है। उपलब्ध है। ग्राहक अपने खाते में क्यू०आर० कोड के माध्यम से भी धन प्राप्त कर सकते

 

बैंक में व्यवसाय एवं व्यक्तिगत आवश्यकाओं की पूर्ति हेतु विभिन्न ऋण सुविधायें जैसे- आवास ऋण, वाहन ऋण एम०एम०एम०ई० व्यक्तिगत ऋण उपलका है। बैंक में प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत भी ऋण स्वीकृत किये गये है। बैंक की कल्यानपुर तथा लाल बंगला शाखा में आकर्षक ब्याज पर गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध है।

 

इस अवसर पर संचालक मण्डल के सदस्य दिनेश कुमार शुक्ला, कमर अख्तर रूमी, रीतिका सिंह, डा० चाँदनी सिंह, रामबाबू कमलबंशी, श्री ज्ञानेन्द्र सचान अरविन्द कुमार सिंह, स्वेता अवस्थी, प्रेमचन्द्र कटियार, पूर्व अध्यक्ष आर०के० टण्डन, डा० वी०पी० कनौजिया, एस०आर० सिंह एवं डा० विवेक द्विवेदी एवं सदस्य आर०पी० सचान, तनवीर सिंह, डा० आर०के० जलज तथा बोड ऑफ मैनेजमेन्ट के सदस्य ईसानी द्विवेदी, डा० स्तुति शुक्ला एवं आर०पी० वर्मा के अलावा वरिष्ठ प्रबन्धक आर०एन० गुप्ता व वीरेश कुमार व प्रबन्धक बेबी सक्सेना, मनाली तिवारी, अनिल मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह तथा शाखा प्रबन्धक विकास अग्निहोत्री, प्राची तिवारी व श्रीनिवास तिवारी व अन्य शाखा प्रबन्धकगण एवं बैंक के वर्तमान कर्मचारी व अधिकारी तथा सेवानिवृत्त प्रबन्धक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अन्त में बैंक के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार ने समारोह के मुख्य अतिथि सतीश महाना, अध्यक्ष विधान सभा उ०प्र० व कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्रीय निदेशक उ०प्र० भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ व उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

जो कौम समस्या की हल करने वाली होती है वही समाज में प्रतिनिधित्व करती है-मौलाना याह्या नोमानी

शिक्षा और नैतिकता समाज की ताकत हैं। यह कॉन्फ्रेंस हमें अपने फर्ज़ को याद दिलाती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *