ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से आवेदन करने वाले टिम्बर के लिए खुलेगा पोर्टल
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से आवेदन करने वाले टिम्बर व्यापारियों को जिन्हे इस व्यापार का अनुभव भी है को काष्ठ आधारित उद्योगों के अंतर्गत लाइसेंस दिए जाने हेतु पोर्टल खोले जाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने जारी एक बयान में दी।
उन्होंने बताया कि टिम्बर व्यापारियों को लाइसेंस दिए जाने हेतु पिछले सात वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को देखते हुए छोटी दीपावली को सरकार व वन विभाग द्वारा बड़ी दीपावली के रूप में तब्दील कर के टिम्बर व्यापारियों को दिवाली का तोहफा दिया गया है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ,उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के टिम्बर व्यापारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।