Breaking News

हिंदी को विश्व पटल पर ले जाने में हम होंगे कामयाब – कुलपति प्रो. कारुण्यकर

’ हिंदी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का सफल समापन
’ 12 दिवसीय कार्यक्रम में 22 देशों से 34 शिक्षक हुए शामिल
’ विश्वविद्यालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् का संयुक्त आयोजन

टीटू ठाकुर

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कारुण्यकरा ने कहा है कि इस अभिविन्यास कार्यक्रम में केवल कक्षा शिक्षण ही नहीं अपितु सांस्कृतिक पहलुओं से भी जोड़ने का यत्न किया है। दुनियाभर के 22 देशों से आए शिक्षक सांस्कृतिक दूत हैं। आपके अनुभव से हम हिंदी को विश्व पटल पर ले जाने में कामयाब हो सकेंगे। प्रो. कारुण्यकरा शनिवार, 19 अगस्त को महादेवी वर्मा सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, नई दिल्ली (आईसीसीआर) के बीच हुए एक स्थायी अनुबंध के अंतर्गत 12 दिनों का अभिविन्यास कार्यक्रम 7 से 19 अगस्त तक आयोजित किया गया, जिसमें दुनियाभर के 22 देशों के 34 शिक्षकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर आईसीसीआर के महानिदेशक कुमार तुहिन, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी सलाहकार प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल, कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. कृष्ण कुमार सिंह मंचासीन थे।
अंतरराष्ट्रीय पटल पर हिंदी की महत्ता को रेखांकित करते हुए कुमार तुहिन ने कहा कि विभिन्न 22 देशों से आये प्रतिभागी हिंदी शिक्षण और भारतीय संस्कृति से रूबरू हो सके। आप अपने अंदर भारत के एक अंश को लेकर जाएं ताकि आपके देश और भारत के बीच मैत्री और भी प्रगाढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि आईसीसीआर द्वारा दुनियाभर के 50 हिंदी अध्येताओं को फिजी में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में ले जाया गया। हिंदी को वैश्विक फलक पर विस्तारित करने के उद्देश्य से आईसीसीआर विदेशों में हिंदी अध्ययन-अध्यापन करने वालों को भारत आमंत्रित करता है ताकि उन्हें यहाँ हिंदी शिक्षण के लिए कारगर टूल्स मिल सकें और भारतीय संस्कृति को भी बेहतर तरीके से जान सकें। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम सांस्कृतिक संबंध को विकसित करने का काम कर सकेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा।
फिजी की प्रतिभागी सुभाषिनी लता कुमार ने कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के अतिथिदेवो भवरू की भावना का साक्षात दर्शन करने का अवसर यहाँ पर मिला है। ईरान की फ़रज़ाने अज़म लुतफ़ी ने जय ईरान और जय भारत का उद्घोष किया। लंदन की प्रवीन रानी ने कहा कि यहाँ भाषा शिक्षण और सांस्कृतिक यात्रा बेहद सुखदायी रही। हमें हिंदी भाषा और अपनी सांस्कृतिक पहचान को न केवल बचाये रखना है बल्कि इसे नयी पीढ़ी में भी संचारित करना है ताकि हम एक शख्श नहीं अपितु शख्शियत बनकर जियें। लंदन की ही इन्दु बारौठ ने कविता ‘बहुत याद आयेंगे’ के माध्यम से हिंदी विश्वविद्यालय की व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. कारुण्यकरा तथा आईसीसीआर के महानिदेशक श्री कुमार तुहिन ने कजाकिस्तान के डॉ. बोकुलेवा बोता, थाईलैंड की डॉ. पद्मा सवांगश्री, शशशिरि सुवर्णदिव्य, इजिप्ट की मर्वा लुतफ़ी, ताजिकिस्तान के डॉ. अहतमशाह यूनुसी और डॉ.लतिफ़ोव अलिख़ोन, गयाना के मुनीश्वर रूप, घनश्याम प्रसाद, धनपाल मोहन, खेमराज प्रसाद, सूरीनाम के किशन फ़िरतू, फिजी की डॉ. सुभाषिनी लता कुमार और भागीरथी भान, ईरान की डॉ. फ़रज़ाने अज़म लुतफ़ी, भूटान की अर्चना ठाकुर, वियतनाम की गूयसेन थी यू हा, मलेशिया की यामिनी जोशी, श्रीलंका की निलंति कुमारि राजपक्ष और मदारा सेव्वुन्दी, हंगरी के डॉ. बैंआता ककरा, जर्मनी के डॉ. राम प्रसाद भट्ट, अंजना सिंह, म्यानमार की रीता कुमारी वर्मा, नेपाल की अंशु कुमारी झा और मुकेश कुमार मिश्र, उज्बेकिस्तान की दिलदोरा नोसिरोवा और दजोरायेवा मुखब्बता, इंग्लैंड की इन्दु बारौठ और प्रवीन रानी, रूस के दिमीत्रि बोबकोव, तंजानिया की सविता अशोक मौर्य, दक्षिण अफ्रीका की सिसिलिया लोपीस और राकेश छेदी को प्रमाण पत्र एवं विश्वविद्यालय का प्रतीक चिह्न प्रदान किया।
अभिविन्यास कार्यक्रम में विभिन्न देशों से आए शिक्षकों को भाषा शिक्षण, हिंदी भाषा संरचना, हिंदी का अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य, भारतीय साहित्य, संस्कृति, रामायण, महाभारत, कुटुंब व्यवस्था एवं विवाह संस्कार, भारतीय शिक्षा प्रणाली, योग, कला, ज्ञान परंपरा आदि विषयों से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत, अजंता और एलोरा के साथ-साथ रामटेक और बापू कुटी का सांस्कृतिक भ्रमण भी कराया गया।
स्वागत वक्तव्य में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी सलाहकार प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् की पहल पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हिंदी शिक्षण के अकादमिक प्रबंधन का दायित्व विश्वविद्यालय को मिला है। भाषा और संस्कृति को समान महत्व देते हुए यहाँ अभिविन्यास कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने संचालन तथा कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. दीनबंधु पांडेय, विश्वविद्यालय के डॉ. बंसीधर पांडेय, जनार्दन तिवारी, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुरजीत कुमार सिंह, डॉ. अनवर सिद्दीकी, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. शैलेश मरजी कदम, डॉ. राजीव रंजन राय, डॉ. श्रीनिकेत मिश्र, डॉ. सूर्यप्रकाश पांडेय, राजेश यादव, डॉ. अमित विश्वास सहित अध्यापक, कर्मी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

आईएसएमपी का 7वां अधिवेशन कीर्तिमान हुआ सम्पन्न

पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवियों को किया सम्मानित इंटलेक्चुअल सोसायटी ऑफ मीडिया प्रमोटर्स (आयएसएमपी) का सातवां वार्षिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *