Breaking News

विनीत शारदा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया पीड़ित २२ दुकानदारों को आर्थिक मदद और नई दुकानें उपलब्ध सरकार के माध्यम से हो 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने लखनऊ में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उनके 5 काली दास मार्ग निवास पर जाकर मुलाकात कर मेरठ के शास्त्री नागर सेंट्रल मार्केट की २२ व्यापारियों की दुकानें पूरी तरीके से तोड़े जाने पर हुई परेशानी ओर व्यापारियों की समस्या को विस्तार से बताया।

  • विनीत शारदा ने मुख्यमंत्री जी को निवेदन किया को पीड़ित २२ दुकानदारों को आर्थिक मदद ओर नई दुकानें उपलब्ध सरकार के माध्यम से हो जाए

जिससे गरीब व्यापारी अपने बच्चो नौनिहालों की 2 वक़्त की रोटी खिला सके अपने परिवार का लालन पोषण कर सके,साथ ही विनीत शारदा ने ३१ दुकानदारों को जो नोटिस आकाश विकास के द्वारा दिए गए है उनकी भी दुकानें तोड़ने के लिए उन्हें नोटिस दिए गए है चार दिन से शास्त्री नागर का सम्पूर्ण बाज़ार बंद है

उनके विषय में भी विस्तार से बताया ओर निवेदन करते हुए मांग की मेरे व्यापारी को कोई नुक्सान ना पहुंचे इसके साथ प्रदेश के व्यापारियों की कुछ समस्या के विषय में भी मुख्यमंत्री जी से विस्तार से चर्चा की ।

आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने पूरा विश्वास दिलाते हुए विनीत शारदा को कहां किसी भी दुकानदार का नुक्सान नहीं होने दिया जाएगा ओर जिनकी दुकानें सुप्रीम कोर्ट के आदेश से टूटी है उनकी मदद करने का भी भरोसा दिया ।

विनीत शारदा की सभी बातें मुख्यमंत्री जी ने विस्तार से सुनी विनीत शारदा ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया !

विनीत शारदा ने कहां आप ही प्रदेश के व्यापारियों के अभिभावक है अब आपकी तरफ मेरा व्यापारी विश्वास की नजर से देख रहा है

आपके आशीर्वाद से इन सबके नौनिहालों का भविष्य सबर जाएगा !

भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहां मुझे अपने मुख्यमंत्री जी पर पूरा विश्वास ओर भरोसा है आज प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चारो तरफ विकास की गंगा बह रही है माता,बहने व्यापारी सुरक्षित है आज व्यापारी अमन चैन से व्यापार कर सकता है व्यापारी के मान सम्मान की चिंता आज सिर्फ़ भाजपा ही कर सकती है आज अपराधी जेल में है या यमराज के पास पहुंचा दिया गया है या उत्तर प्रदेश से बाहर है

आज प्रदेश में श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में राम राज्य है

About ATN-Editor

Check Also

मेरठ के शताब्दी नगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर शिलान्यास समारोह

शताब्दी नगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर शिलान्यास समारोह संपन्न मंदिर शिलान्यास समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *