Breaking News

*हम सभी को सेवानिवृत्त होना है हमें सेवानिवृत्त सहकर्मियों का सदैव सम्मान करना चाहिए- आर0 नटराजन, उप-महाप्रबन्धक

 

*स्टेट बैंक द्वारा पेंशनर्स मीट आयोजित*

 

लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय द्वारा आज ‘पेंशनर्स मीट‘ का आयोजन गन्ना संस्थान प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री आर0 नटराजन, उप-महाप्रबन्धक, श्रीमती कमलेश तलवार, वरिष्ठतम फेमिली पेशनर, वी.एस.गांधी, वरिष्ठ पेंशनर तथा पेंशनर्स एसोसियेशन के महामंत्री श्री अतुल स्वरूप व अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सम्मेलन में बैंक के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न जिलों से आये लगभग 400 पेंशनर्स मौजूद रहे।

कार्यक्रम में श्री आर0 नटराजन, उप-महाप्रबन्धक ने पेंशनर्स द्वारा अपने सेवाकाल में किये गये कार्यो की सराहना करते हुये बताया कि इनके सेवाओं के कारण स्टेट बैंक आज भी सभी भारतीयों की पहली पसन्द है, उन्होंने कहा- पेंशनर्स हमारे ब्रान्ड अम्बेसडर हैं, वे बैंक की प्रगति के लिये सदैव कार्य करते रहेंगे। ‘हम सभी को सेवानिवृत्त होना है, हमें सेवानिवृत्त सहकर्मियों का सदैव सम्मान करना चाहिए।‘ श्री नटराजन ने पेंशनर्स की समस्याओं को यथाशीघ्र निवारण कराने का आश्वासन दिया।

सम्मेलन में पेंशनर्स एसोसियेशन के महामंत्री कामरेड अतुल स्वरूप ने बैंक प्रबन्धन के समक्ष पेंशनर्स की समस्याओं को उठाया तथा मॉग की कि पेन्शन अपडेशन, हमारे सभी बैंक स्टाफ को 50 प्रतिशत पेन्शन, अधिक स्वास्थ्य सेवायें,  जमा ब्याज दरों में छूट, केन्द्र सरकार के पेंशनर्स की तरह पेन्शन अपडेशन एवं 80 वर्ष के बाद पेंशन वृद्वि आदि मांगे रखी तथा कहा इन्हें शीघ्रताशीघ्र सुलझाया जाये। कामरेड दिनेश चन्द्रा, अध्यक्ष, पेंशनर्स एसोसियेशन ने बैंक द्वारा आयोजित पेंशनर्स मीट हेतु बैंक की पहल का स्वागत करते हुये मांग की कि यह आयोजन पेंशनर्स की अधिकाधिक भागीदारी व उनकी समस्याओं के निवारण हेतु प्रतिवर्ष हल्की ठंडक नवम्बर या फरवरी माह में किया जाय।

इस अवसर पर अनेक पेंशनर्स साथियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री पूजा वशिष्ठ, मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक) तथा पी.एन.पाण्डेय वरिष्ठ पेंशनर ने किया। अंत में अनिल जलोटा, पूर्व सहायक-महाप्रबन्धक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

यूपी 112 की जनोपयोगी सेवाओं को व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जाना

*’संवाद श्रृंखला-3′ का आयोजन*…   112 मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम कब-कब और कैसे ले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *