Breaking News

. वन्य प्राणी सप्ताह तहत वन्य जीव जागरूकता रैली का आयोजन

पूजा श्रीावस्तव
कानपुर प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गंत 1 अक्टूबर को विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा वन्य जीव जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, रैली को डॉ0 अनुराग सिंह, प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी, कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर एच0बी0टी0यू0 कानपुर के मुख्य द्वार से रवाना किया गया।


वन्य प्राणी सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी0के0 शर्मां, वन्य जीव प्रेमी रहे। कानपुर प्राणि उद्यान कानपुर में वन्य प्राणी सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के नन्हें बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा जनमानस को वन एवं वन्यजीवो के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। डा0 अनुराग सिंह, पशुचिकित्साधिकारी कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताकर उपस्थित बच्चों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया गया तथा साथ ही साथ कहा कि यदि वे अनुशासन के साथ रहे तो सफलता आपके पास रहेगी । मुख्य अतिथि द्वारा जनता को वन्य जीव संरक्षण के प्रति जोडने मे विशेष योगदान देने हेतु जागरूक किया गया, इसके लिए बच्चों से प्रकृति को बचाने हेतु जागरूक किया। वन्य जीव प्रश्नोत्तरी का प्रबन्धन नवेद इकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी व संचालन इतू सचान, वन्य जीव रक्षक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, संरक्षण, विश्वजीत सिंह तोमर, पी0आर0ओ0, डॉ0 मो0 नासिर, डॉ0 नितेश कटियार, करन गौतम, वन दरोगा, जितेन्द्र कुमार वन्य जीव रक्षक, विजय नारायण त्रिवेदी, वन्य जीव रक्षक, श्रीमती नैना पाण्डे, बायोलॉजिस्ट एवं 13 विभिन्न स्कूल के लगभग 650 छात्र, छात्राये, अध्यापकगण एवं स्टाफ उपस्थित थे। सादाब अहमद, वन्य जीव रक्षक द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया। सभी उपस्थित जनमानस को स्वाल्पाहार वितरित किया गया। ?……………

About ATN-Editor

Check Also

76वें गणतन्त्र दिवस का पर्व कानपुर विकास प्राधिकरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया

  76वें गणतन्त्र दिवस का पर्व कानपुर विकास प्राधिकरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *