लखनऊ। राजधानी के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र पत्रकारपुरम में बुधवार को विंस्टन ज्वेलर्स के नए शो-रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राधेश्याम शर्मा ने किया। रिबन काटकर की गई इस औपचारिक शुरुआत के दौरान स्थानीय व्यापारी, क्षेत्रीय निवासी और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद राधेश्याम शर्मा ने कहा कि विंस्टन ज्वेलर्स जैसे ब्रांड के आने से क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा और लोगों को उच्च गुणवत्ता के ज्वेलरी उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने स्टोर प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता ज्वेलरी कारोबार की सबसे बड़ी पूँजी है।

विंस्टन ज्वेलर्स के संतोष निदेशकों ने बताया कि नए शो-रूम में गोल्ड, डायमंड और प्रीमियम डिजाइनर ज्वेलरी की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए विशेष लॉन्च ऑफर और आकर्षक योजनाओं की घोषणा भी की गई है।

कार्यक्रम में आए मेहमानों ने नए शो-रूम की साज-सज्जा, आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था और कलेक्शन की सराहना की। उद्घाटन समारोह के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
AnyTime News
