दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवम् विकास बोर्ड के सहयोग से अनुरागिनी संस्था ने राठ रोड उरई में किया श्रमिक चौपाल का आयोजन
उरई ।
दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम व रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं अनुरागिनी संस्था के द्वारा श्रमिक चौपाल का आयोजन राठ रोड उरई में किया गया चौपाल में श्रम विभाग के अधिकारी एवम् अनुरागिनी संस्था के पदाधिकारियो ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को सरकारी योजनाओं जैसे ई श्रम कार्ड के पंजीयन अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना बीमा योजना आदि के बारे में श्रमिकों को जानकारी दी इस दौरान संस्था के समन्वयक जाविद खान द्वारा मौजूद श्रमिकों से अपील की गई कि वे योजनाओं में पंजीकरण कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें। इसके साथ ही श्रमिकों से यह भी कहा गया कि वे अपने बच्चों को बाल श्रम से दूर रखने के लिए काम करें उनका सरकारी स्कूल में नाम लिखवाए व उनकी शिक्षा पर ध्यान दें। संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्याम करण प्रजापति ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना यह एक स्वैच्छिक और अंशदाई पेंशन योजना है जिसके तहत ग्राहक को 60 वर्ष तक की आयु प्राप्त करने के बाद ₹3000 प्रति माह के न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी। दाता की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी का पति-पत्नी पेंशन का 50ः पारिवारिक पेंशन के रूप में प्राप्त करने के हकदार होंगे। श्रम विभाग उरई के सुनील कुमार ने अटल पेंशन योजना के बारे में बताया कि फॉर्म भरने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के पास आईडी प्रूफ एड्रेस प्रूफ और उम्र का प्रमाण होना चाहिएसदस्यता लेने के लिए बचत बैंक खाता अनिवार्य है।
ग्राहकों के पास रुपए से निश्चित मासिक पेंशन राशि प्राप्त करने का। विकल्प है 1000,2000,3000, 4000 और 5000 मासिक सदस्यता का भुगतान करके। बुंदेलखंड महापरिषद के सत्यम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जोखिम कवरेज आकाश मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए ₹200000 हैं मानसिक विकलांगता के लिए एक लाख- आवश्यक दस्तावेज नाम आधार संख्या संपर्क जानकारी नामांकित व्यक्ति का विवरण।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ ₹200000 का जीवन कवर 1 जून से 31 मई तक 1 वर्ष की अवधि के लिए होगा और प्रतिवर्ष नवीनीकरण होगा। इस योजना के तहत जोखिम कवरेज ₹200000 के लिए है बीमित व्यक्ति की मृत्यु किसी भी कारण ना होने पर ₹200000 कवर होगा।ई-श्रम पोर्टल’पंजीकरण के बाद प्राप्ति श्रम कार्ड देशभर में स्वीकार किया जाएगा श्रमिक चौपाल में श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के पैंपलेट वितरित किया गए ।