Breaking News

गांवो की गलियां ,ग्रामीणों का हाइवे हैं, इसलिए वह दुरूस्त और स्वच्छ रहनी चाहिए — केशव प्रसाद मौर्य

 

विकास कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिए

 

पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए हर सम्भव कदम उठायें जांय

गांवो की श्रमशक्ति का ह्रास न होने पाए, इसलिए ग्रामीणो को प्रेरित करते रहें।

 

हल घर नल योजना में खोदी गयी सड़कों की मरम्मत शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए

 

 

 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांवो की गलियां ,ग्रामीणों का हाइवे हैं, इसलिए वह दुरूस्त और स्वच्छ रहनी चाहिए ।

विकास कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से नजर आने चाहिए ।पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए हर सम्भव कदम उठायें जांय ।गांवो की श्रमशक्ति का ह्रास न होने पाए, इसलिए अधिकारी ग्रामीणो को श्रम करने के लिए प्रेरित करते रहें। हल घर नल योजना में खोदी गयी सड़कों की मरम्मत शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए । ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर गलियों की गुणवत्तापूर्ण ढंग से मरम्मत कराने में अपना योगदान दें। श्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रादेशिक विकास सेवा संगठन का द्विवार्षिक अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य जी ने विकास विभाग के सभी अधिकारियों व उनकी टीम द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, 10 लाख, स्वयं सहायता समूह की दीदियों क़ो आजीविका संबंधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने पर बधाई दी

उन्होंने कहा कि अपने ऑफिस और कार्य क्षेत्र में महीने में कम से कम एक दिन स्वच्छता के लिए समर्पित करें। महीने में कम से कम एक दिन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान चलायें। कहा कि हर घर नल से जल विश्व की सबसे बड़ी योजना है।

इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और गलियों की खुदाई करके पाइपलाइन बिछाई जाती है। खुदाई के बाद सड़कों और गलियों की रिपेयरिंग सुनिश्चित होनी चाहिए।

 

उपमुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर लखनऊ विकास भवन स्थित संघ भवन का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया ।

अधिवेशन को राज्य मंत्री ग्राम्य विकास श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास श्री हिमांशु कुमार ,आयुक्त ग्राम्य विकास श्री जी एस प्रियदर्शी

सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्बोधित किया

मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

श्रीमती दीपा रंजन मिशन सहित संवर्ग के

मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त श्रम रोजगार, , संयुक्त विकास आयुक्त

खंड विकास अधिकारीयों,सहित मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया

इस अवसर पर प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के अध्यक्ष ने कैडर रिव्यू, पीडीएस संवर्ग के सम्बन्धित

आधारभूत सुविधाओं के लिए अपने विचार /मांग/सुझाव दिए

इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह आडिटर एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा संवर्ग के सभी सदस्यों द्वारा लोक सेवक के रूप में भ्रष्टाचार से मुक्त रहने एवं शुचिता पूर्ण जीवन हेतु संकल्प दिलाया गया। विगत दो वर्षो में स्वर्गवासी हुए संवर्ग के साथियों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

About ATN-Editor

Check Also

अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में हुनरमंद युवाओं की अहम भूमिका-कौशल विकास मंत्री

  कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर भारत स्किल कनेक्ट सम्मेलन में युवाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *