Breaking News

13-15 अक्टूबर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का स्वावलम्बन मेला

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा स्वावलम्बन मेले का आयोजन अक्टूबर 13 से 15 को NCZCC, प्रयागराज में किया गया है / इस मेले का उद्घातन 13 अक्टूबर को प्रयागराज के महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के कर कमलो द्वा्रा सम्पन्न हुआ। सूक्ष्म, लघु उद्यम के कारिगरो के हित मे आयोजित इस समागम को संबोधित करते हुए श्री केसरवानी ने सिडबी की इस पहल की सराहना करते हुए समाज के कामगारों का उत्साह वर्धन भी किया। मेले का उद्देश्य सूक्ष्म उद्यम और हस्तकला कलाकारों के विकास को समर्थन देना है और उनके साथ मिलकर उनके सफलता की कड़ियों में साथी बनना है। यह प्रदर्शनी मेला सूक्ष्म उद्यमियों और हस्तकला कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है, जहां वे अपने व्यवसायिक कौशल और कला कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सिडबी की इस अनूठी पहल का सहर्ष समर्थन करते हुए सिविल लाइन व्यापार मंडल के प्रतिनिधि श्री सुशील खरबंदा और श्री शिव शंकर सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों उत्साह बढ़ाया और स्वरोजगार की विचारधारा का उन्नयन किया. सिडबी के सहायक महाप्रबंधक श्री नीरज भल्ला ने सभी प्रतिभागियों और माननीय अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भारतवर्ष के निर्माण में हस्तशिल्प और हरकरघा से जुड़े इन उद्यमियों के अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा की. इस मेले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ५० उद्यमियों स्वनिर्मित उद्पादो प्रदर्शनी लगायी गयी है . प्रयागराज में इस तरह विशेष कार्यक्रम के आयोजन से आम जनता ने उत्साह के साथ अच्छी उपस्थिति दिखाई. मेले की शोभा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से और भी जीवंत प्रतीति हुयी. 

About ATN-Editor

Check Also

ग्रमीण अंचलों में रह रहे लोगों के लिए एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ,

पूजा श्रीवास्तव लखनऊ।     एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल वैन, एसबीआई की स्वास्थ्य पहल, का लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *