गुरुद्वारा आलम बाग में सिख धर्म के 8 वे गुरु श्री गुरु हर किशन साहिब जी का 368 वा प्रकाशोत्सव मनाया गया. विशेष रूप से रागी साहिब व दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया.
मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि संगत ने दीप माला कर प्रकाशोत्सव का आनंद लिया l
प्रधान निर्मल सिंह. रतपाल सिंह गोल्डी. परमजीतसिंह. इकबाल सिंह परविनदरसिंह, त्रिलोकसिंह, हरजीतसिंह. हरमहीन्दर सिंह. लाटी वीर जी. अन्य कमेटी के सदस्यो ने गुरु पर्व की बधाई संगत को दी।
अन्त मे लगंर वितरित हुआ।
AnyTime News
