मोदी सरकार में व्यापारियों के साथ कोई भेदभाव नहीं- प्रवीण खंडेलवाल
ATN-Editor June 24, 2024 ई-पेपर 182 Views
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आल इंडिया जैम्स एण्ड ज्वैलरी के मध्य प्रदेश के संयोजक और जेडीडब्लूए के सचिव संतोष सर्राफ जी के नेतृत्व में ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन जेडीडब्लूए द्वारा सर्राफा व्यापारी के महासम्मेलन में लखनऊ से विनोद माहेश्वरी और मनीष वर्मा कानपुर से पंकज अरोड़ा तथा सागर केसरवानी जी ने सहभागिता की’. एवं सम्मानित भी किया गया जिसमें सराफा से संबंधित 411 412 धारा को संशोधित करने की मांग की गई साहूकार अधिनियम पर चर्चा हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों को यह विश्वास दिलाया मोदी सरकार में व्यापारियों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा इसकी शुरुआत जीएसटी में सरलीकरण की हो गई