Breaking News

छात्र-छात्राएं अपने अर्जित ज्ञान से दुनिया में स्वयं को सिद्ध करें तथा अपने बुद्धिमत्ता, विचार और नेतृत्व से विकास की नई गाथाएं लिखें -राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल की अध्यक्षता में डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ का 22वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न


दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल द्वारा बटन दबाकर 47,269 उपाधियों को डिजिलॉकर में अपलोड किया गया।

समारोह में कुल 47,269 उपाधियों का वितरण किया गया। समारोह में कुल 91 पदक वितरित किये गये, जिसमें 37 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक व 25 कांस्य पदकों का वितरण कुलाधिपति जी द्वारा किया गया।


पूजा श्रीवास्तव

छात्र-छात्राएं अपने अर्जित ज्ञान से दुनिया में स्वयं को सिद्ध करें तथा अपने बुद्धिमत्ता, विचार और नेतृत्व से विकास की नई गाथाएं लिखें। यें बातें ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के 22वाँ दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने परिसर में कही।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी सूचना, संचार, प्रौद्योगिकी, विज्ञान तकनीक, वैश्वीकरण और आर्थिक उदारीकरण का युग है जहां विश्व अनंत संभावनाओं की ओर आगे बढ़ रहा है। कुलाधिपति जी ने कहा कि कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा साइंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक एविएशन आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने शोध एवं नवाचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विश्वविद्यालय की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एम0जी0 मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें, दूसरों का सम्मान करें तथा समानता की भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में लोगों में आपसी संवाद होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी समन्वय तथा सहिष्णुता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। श्री राजीव चाबा ने इस संदर्भ में अपने अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा किया।
इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने उपाधि एवं पदक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शोध एवं नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने पर खुशी जाहिर की और कहा कि हाई स्कूल तथा इंटर के बाद तकनीकी शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्हांने कहा कि आज प्रदानित डिग्री तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
इस अवसर पर कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के अध्यापकों द्वारा रचित पुस्तकों का विमोचन किया गया तथा राजभवन की तरफ से विभिन्न स्कूल के छात्रों को 200 पुस्तक व पाठ्य सामग्री वितरित किए गए। श्री राम औद्योगिक अनाथालय, बेसिक विद्यालय मिर्जापुर व बेसिक विद्यालय जुग्गौर आदि के बच्चों को राज्यपाल जी द्वारा बैग व पोषण किट वितरित किया गया।

उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए 12 गांव के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के बच्चों के बीच पूर्व आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।


कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे0पी0 पांडेय द्वारा विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर झलक जैन को कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया गया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से राज्यपाल जी द्वारा 31 हजार रू0 का चेक भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव, स्थानीय अतिथिगण, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद एवं विद्या परिषद के सदस्यगण, अधिकारी एवं शिक्षकगण तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
——-

 

About ATN-Editor

Check Also

यूबीआई ने महिलाओं के लिए शुरू की “यूनियन समृद्धि – एसबी फॉर वूमेन” योजना  

लखनऊ। महिलाओं की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *