विषय: इग्नू ने महिलाओं को नवाचार और उद्यमिता की जानकारी दी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के कार्यालय में नवाचार और उद्यमिता आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए इग्नू लखनऊ केंद्र की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने महिलाओं का आव्हान किया कि वे नवाचार को उद्यमिता में समावेशित करते हुए प्रगति की ओर अग्रसर हों साथ ही इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से उच्च शिक्षा भी प्राप्त करते रहें ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। कौशलपरक शिक्षा पर बल देते हुए सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने इग्नू के कौशल और शैक्षिक पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा बताया कि अनुसूचित जाति/ जनजाति के विद्यार्थियों हेतु इग्नू द्वारा निःशुल्क पाठयक्रम आयोजित किए जाते हैं उनसे मात्र पंजीकरण शुल्क ही लिया जाता है। कार्यक्रम में स्टेट बैंक आफ इंडिया गोमती नगर की शाखा प्रबंधक अदिति त्रिवेदी ने वित्तीय साक्षरता, प्रबंधन, मुद्रा ऋण सहित बैंक की अनेक योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा कि महिलाएं बैंकिंग व्यवस्था को अंगीकृत कर स्वावलंबी बने । संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण में पूर्ण मनोयोग से दक्षता प्राप्त कर इन योजनाओं से लाभान्वित होकर देश के विकास की मुख्य धारा में शामिल हों । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल व संयोजन सहायक कार्यक्रम अधिकारी नीतू यादव ने किया। इस अवसर पर 50 महिलाओं सहित संस्थान के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।