पूजा श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पा कर कमजोर और गरीब लोगों के चेहरे पर आंसुओं के साथ खुशिया थी, कुछ ऐसा ही नज़ारा था कानपुर विकास प्राधिकरण के तहत मोतीझील स्थित लाजपत भवन में ।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत निजी विकासकर्ता मेसर्स ट्रेड स्टोन लि0 द्वारा प्रस्तावित मगरवारा (गोकुलधाम), उन्नाव योजना के अन्तर्गत 993 फ्लैटों का दुर्बल आय वर्ग के आम जनमानस को आवंटन के लिए 1030 आवेदकों के मध्य लाटरी सम्पन्न कराई गई,। शासनादेश के अनुसार आरक्षणवार 794 आवेदकों को फ्लैटों का आवंटन किया गया। शेष 199 फ्लैटों के आवंटन के लिए पुनः आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। यें जानकारियां कानपुर विकास प्राधिकरण के (पी0एम0ए0वाई0)विशेष कार्याधिकारी (अजय कुमार) ने जारी एक बयान मंे दी।
उक्त लाटरी में अरविन्द सिंह, परियोजना अधिकारी, डूडा, उन्नाव, सुशील कुमार, वित्त नियंत्रक, का0वि0प्रा0, अजय कुमार, विशेष कार्याधिकारी/प्रभारी अधिकारी (पी0एम0ए0वाई0), रवि प्रताप, विशेष कार्याधिकारी, बृजेन्द्र उपाध्याय, विशेष कार्याधिकारी, माधवी कुशवाहा, सह प्रभारी (पी0एम0ए0वाई0), राजेश कुमार, प्रधान लिपिक (पी0एम0ए0वाई0), कैलाश सिंह, अवर अभियन्ता, सुरेश पाण्डेय, अवर अभियन्ता तथा राजेश कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी एवं लाटरी में लगाये गये अन्य कार्मिकगणों के अतिरिक्त मेसर्स ट्रेड स्टोन लि0 के निदेशक कृष्ण कुमार बाधवा एवं उदिति बाधवा तथा मनीष श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर इत्यादि मौजूद रहे।