अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एवं लगभग 73 करोड़ रूपये की प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि को कब्जामुक्त करने के सम्बन्ध मे।
उपाध्यक्ष एवं सचिव महोदय के दिशा-निर्देशन में प्रवर्तन एवं भूमि बैंक (जोन-2) के संयुक्त ध्वस्तीकरण व प्राधिकरण स्वामित्व / प्रबंधन की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.11.2024 को पुनः डा० रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में निम्नलिखित कार्यवाही सम्पन्न की गयी
सं0
1
सम्पत्ति/गाटा/ ग्राम का विवरण
आराजी संख्या-763
बारासिरोही
कृत कार्यवाही
ग्राम समाज की भूमि रकबा लगभग 05 बीघा पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अभ्युक्ति
डी०पी०सी०/ बाउण्डीवाल/अद्धनिर्मित / पूर्ण निर्मित मकान इत्यादि को जे०सी०बी० के माध्यम से गिराया गया।
आराजी संख्या-716 पनकी गंगागंज
ग्राम समाज की भूमि रकबा लगभग 03 बीधा पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
डी०पी०सी०/ बाउण्डीवाल/अद्धनिर्मित / पूर्ण निर्मित मकान इत्यादि को जे०सी०बी० के माध्यम से गिराया गया।
शताब्दी नगर
केस्को चौराहे से पनकी गंगागज चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
लगभग 1 किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से किये गये स्थायी/अस्थायी कब्जे को जे०सी०बी० के माध्यम गिराया गया।
शताब्दी नगर
गम्भीरपुर धौराहे से ग्राम बारासिरोही लगभग १ किलोमीटर सड़क के दोनों चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ तरफ अवैध रूप से किये गये लगभग 1 किलोमीटर तक किये गये स्थायी/अस्थायी कब्जे को जे०सी०बी० अतिक्रमण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की के माध्यम गिराया गया। कार्यवाही की गयी।
ग्राम सभा की भूमि पर किये गये अवैध कब्जा रकबा लगभग 08 बीधे भूनि जिसकी कीमत लगभग 73 करोड़ है, को कब्जामुक्त कराया गया व अभियन्त्रण खण्ड से तारफेसिंग करने एवं भूमि को सुरक्षित करने की कार्यवाही भी प्रस्तावित कर दी गयी है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही प्रवर्तन व भूमि बैंक अनुभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी, जिसमें श्री सी०बी० पाण्डेय, अवर अभियन्ता, श्री रामलाल, अमीन, श्री रमेश प्रजापति, अमीन व श्री मनोज कुशवाहा, अमीन सुपवाइजर व सुरक्षा बल उपस्थित थे।
साथ ही श्री रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी / उप जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अतिक्रमणमुक्त करायी गयी भूमि हेतु अमीन एवं सुपरवाइजर की प्रतिबद्ध टीम गठित की गयी है, जो कब्जामुक्त की गयी जमीनों का सतत् पर्यवेक्षण करेगी।
श्री रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उपरोक्त कब्जेदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो आई०पी०सी० की सुसंगत धराओं में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही आम जनमानस से यह भी अपील की जाती है कि कोई भी निर्माण करने से पूर्व प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही निर्माण कार्य करें एवं प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर किये गये कब्जे को स्वतः हटा लें, अन्यथा ध्वस्तीकरण / वसूली / प्राथमिकी की कार्यवाही नियमानुसार सर्वे / चिन्हीकरण कराकर की जायेगी।
साथ ही इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में सतत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।