Breaking News

जमात ए इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के शहर आगमन पर स्वागत समारोह

जमात-ए-इस्लामी हिंद और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष सैय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी के लखनऊ आगमन पर ऐशबाग स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में इमाम ए ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अमीर जमात ए इस्लामी सैय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि इस समय भारत के मुसलमान बहुत ही ऐतिहासिक, निर्णायक और नाजुक मोड़ पर हैं। लेकिन ये कोई नई बात नहीं है. कठिन से कठिन परिस्थितियों का भी सामना किया जा सकता है। बुरे दिन कभी भी लंबे समय तक नहीं रहते, यह तेजी से आते हैं और तेजी से चले जाते हैं। लेकिन इससे उत्पन्न निराशा और भय का माहौल लंबे समय तक बना रहता है।
देश की समस्याओं का समाधान अल्पकालिक नहीं बल्कि दीर्घकालिक है। देश की जनमत को सुचारू किया जाना चाहिए, इस्लाम को लेकर जो गलतफहमियां फैली हुई हैं यह गलतफहमी दूर होनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इमाम ए ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि हमें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अल्लाह ने हमें जो भी क्षमता दी है उसका उपयोग रचनात्मक तरीके से करते रहना चाहिए. देशवासियों से अच्छे संबंध बनाएं ताकि वे इस्लाम की सही छवि पेश कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमजद सईद फलाही ने किया। मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी नदवी ने अमीर ए जमात की खिदमत में शुक्रिया अदा किया। अरशद आजमी ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार एवं वकील शामिल हुए।

About ATN-Editor

Check Also

एआईएफटी में प्रशिक्षण ले रही वंचित लड़कियों से अभिनेता राहुल रॉय मुलाकात की

  बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय यूपी के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *