*मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री के मार्गदर्शन में मजबूत हो रहा सहकारिता आंदोलन: डॉ. प्रवीण सिंह जादौन*
तिन्दवारी (बांदा)। सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के कुशल निर्देशन में संचालित ‘एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025’ के तहत आज विकास खण्ड तिन्दवारी के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, निदेशक, उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ, लखनऊ एवं एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान प्रभारी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक बांदा के निदेशक अजय प्रताप सिंह ने की।
अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि डॉ. श्री प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को नई शक्ति मिली है और यह पहले से कहीं अधिक मजबूत हो रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार में सहकारिता विभाग के लिए अलग मंत्रालय बनने के बाद सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन, सीएससी (CSC) एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों तथा भण्डारण योजना जैसे कार्यों से सदस्यों को व्यापक लाभ मिलेगा। एम-पैक्स सदस्यता अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य जनपद के अधिकतम कृषकों को सहकारी समितियों से जोड़ना है,कृषक और अकृषक दोनों ही समिति के सदस्य बन सकते हैं,सभी सचिवों को लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और सभी कृषक बंधुओं से भी आग्रह किया कि वे सदस्यता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें, ताकि सहकारिता विभाग की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके. इससे आगामी रबी अभियान में समितियों से उर्वरक प्राप्त करने में भी सहूलियतें मिलेंगी
ध
अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक बांदा के निदेशक अजय प्रताप सिंह ने सहकारिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र के निवासियों को सहकारी समितियों के अधिक से अधिक सदस्य बनना चाहिए। उन्होंने विशेष अपील की कि लोग सहकारी बैंक में अपना खाता खोलकर अपनी बचत की पूंजी जमा करें। उन्होंने सहकारिता से जुड़ी किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, बांदा अंसल कुमार ने सहकारिता सदस्यता महाअभियान के दौरान समितियों के सदस्य बनने से मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों की ‘यूनिक आई.डी.’ बन जाने के उपरान्त होने वाले लाभों को समझाते हुए अधिक से अधिक एम-पैक्स का सदस्य बनने की अपील की।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह परिहार ने बुन्देलखण्ड में सहकारिता की स्थिति पर बात करते हुए सदस्यों को लाभान्वित होने का अनुरोध किया। एम-पैक्स तिन्दवारी (उ0) के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने सदस्यों से सरकार की मंशा के अनुरूप सदस्य बनकर अपनी आय में वृद्धि करने का आग्रह किया।
बांदा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सन्दीप त्रिपाठी ने बैंक की मजबूत आर्थिक स्थिति और उच्च ब्याज दरों की जानकारी दी तथा बैंक में खाते खोलने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में, मुख्य रूप से शाखा प्रबन्धक घनश्याम मौर्या ने आए हुए अतिथियों, सम्मानित क्षेत्रीय निवासियों एवं समस्त सहकारी बंधुओं आदि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बांदा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि. के अनुभाग अधिकारी, सुरेश कुमार अग्निहोत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी राम चन्द्र कुशवाहा, रवि प्रताप सिंह, राजेश कुशवाहा, इन्द्रेश तिवारी,राजाराम, अरूण कुमार सिंह तथा समिति सचिव प्रकाश चन्द्र अवस्थी, राकेश कुमार, रमाकान्त यादव एव समितियों के अध्यक्ष तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।