Breaking News

वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सहकारी व्यवसाय मॉडल में नवाचार”

 

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2025 पर “सहकारी व्यवसाय मॉडल में नवाचार” विषयक संगोष्ठी आयोजित

 

लखनऊ: 18 नवम्बर, 2025

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम एवं उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लि० के संयुक्त तत्वावधान में उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम के सभागार में “वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु सहकारी व्यवसाय मॉडल में नवाचार” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

इसके पश्चात राज्य भण्डारण निगम द्वारा खाद्यान्न के रखरखाव, भण्डारण तकनीकों एवं साइलो प्रणाली से संबंधित उपयोगी मॉडल एवं उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता  योगेश कुमार ने सहकारी व्यवसाय मॉडल के अपनाए जाने, विभागीय प्रक्रियाओं के कंप्यूटरीकरण, डिजिटलाइजेशन, सहकारिता नीति तथा महा सदस्यता अभियान के प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सहकारी क्षेत्र में किसानों के बढ़ते विश्वास को देखते हुए खाद आवंटन को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया गया है। उन्होंने सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय बनाने हेतु प्रत्येक समिति में “सहकार से समृद्धि” कॉम्प्लेक्स स्थापित करने तथा खाद-बीज की होम-डिलीवरी व्यवस्था प्रारम्भ करने का सुझाव भी दिया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का सामूहिक गायन भी किया गया।

संगोष्ठी में  श्रीकान्त गोस्वामी, प्रबन्ध निदेशक पी०सी०यू०, आर०के० कुलश्रेष्ठ, प्रबन्ध निदेशक उ०प्र० को-ऑपरेटिव बैंक,  पी०के० अग्रवाल, वित्तीय सलाहकार उ०प्र० को-ऑपरेटिव बैंक, वी०के० सिंह, प्रबन्ध निदेशक यू०पी०आर०एन०एस०एस०,  सतीश चन्द्र मिश्रा, प्रबन्ध निदेशक सी०एल०डी०एफ०, सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक, भारतीय खाद्य निगम के चकेश कुरील, डी०जी०एम० (स्टोरेज), अशोक कुमार, प्रबन्धक (स्टोरेज), तथा नैफेड के श्री रोहित जैमिन, स्टेट हेड सहित उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

सांख्यिकीय आंकड़ों की विश्वसनीयता, गुणवत्ता-प्रो. राजीव लक्ष्मण करिंदकर, समयबद्धता तथा उनके समुचित उपयोग का सुनिश्चित होना अत्यंत आवश्यक है-

राष्ट्रीय सांख्यिकीय आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में सांख्यिकीय प्रणाली के सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित विशेष बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *