संतकंवर रैनबसेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन
संत कंवर राम रैनबसेरा, संत कंवर राम चौराहास आलमबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर के संयोजक दर्पण लखमानी जी प्रीतम वालेचा ने जानकारी दी कि शिव शांति संत असुदाराम राम आश्रम के संत साईं चान्द्रू राम साहिब जी के चरणों को समर्पित इस शिविर का आयोजन सिंधी समाज द्वारा किया गया.
संत कंवर राम सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री अमर अठवानी जी ने जानकारी दी शिविर का शुभारंभ शिव शांति संत असुदाराम के संत साईं हरीश लाल जी व माननीय कौशल जी, प्रांत प्रचारक, RSS व श्री नानक चंद लखमानी जी के करकमलों द्वारा किया गया, उन्होंने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर अवध ब्लड बैंक हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया है, उन्होंने जानकारी दी कि संत श्री चान्द्रू राम साहिब जी ने अपना पूरा जीवन मानव परोपकार को समर्पित किया, ऐसे महान संतों के चरणों को ये शिविर समर्पित किया गया है.

यह शिविर सखी बाबा युवा मंडल, संत कंवर राम सेवा मंडल, सिंध यूथ क्लब सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है.
इस शिविर में 51 दानियों ने रक्तदान किया, इस पुनीत अवसर पर सिंधी समाज से अशोक मोतियानी, श्री सतेंद्र भवनानी, नानक चंद लखमानी, सुदाम चंद चंदवानी, दिनेश लक्ष्वाणी, हेमंत चंदानी, मोहन सदानी,ऋषि लाल, पंकज रायचंदानी, तरुण संगवानी, शिरीष भवनानी, मुकेश केवलानी उपस्थित थे.
AnyTime News
