*अन्य प्रदेशों से आए उद्योगपति कह रहे है धन्यवाद यूपी सरकार*
एनी टाइम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ । को उत्तर भारत के सबसे बड़े वुड एंड प्लास्टिक एक्सपो में भारी भीड़ पहुंची और एक्सपो के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु जानकारी ली एवं व्यापार संबंधी मशीनों की बुकिंग करवाई। एक्सपो के मुख्य आयोजक नरेंद्र शुक्ला,उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी,जितेंद्र शुक्ला,विजय शुक्ला एवं ज्योति शुक्ला ने बताया कि इस एक्सपो के माध्यम से लखनऊ के व्यापारियों को अपने व्यापार को और बढ़ाने का मौका मिल रहा है। जहां प्लास्टिक की कुर्सियां,बोतल,साबुन केस से ले कर रेसलिंग की मशीन लोगो को आकर्षित कर रही है वहीं प्लाई,विनियर, सीएनसी मशीन सहित फर्नीचर बनाने वाली मशीनों पर भी आज भरी भीड़ रही।
मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि अब तो इस प्रकार के एक्सपो दिल्ली,गुजरात व बंगलौर में लगते रहे परन्तु दूसरी बार ऐसा एक्सपो लखनऊ में लगा।लखनऊ के व्यापारियों द्वारा गजब का उत्साह देख कर विभिन्न प्रदेशों से आए व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक सुर से धन्यवाद यूपी सरकार कहां क्योंकि अब उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म हो चुका जिस कारण उद्योगपतियों के लिए उत्तर प्रदेश निवेश के लिए एक बेहतरीन स्थान बन चुका है।
AnyTime News
