एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। आरडीएसओ वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन (वीजीआरईसी) 2026 में भाग ले रहा है, जो 11 से 15 जनवरी 2026 तक मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट (गुजरात) में आयोजित की जा रही है। यह आयोजन गुजरात सरकार की प्रमुख वाइब्रेंट गुजरात पहल के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में औद्योगिक विकास, नवाचार, प्रौद्योगिकी अपनाने तथा निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के दौरान आरडीएसओ के अधिकारी एवं कर्मचारी उद्योग प्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों तथा प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ संवाद करेंगे, ताकि सहयोग के अवसरों की तलाश की जा सके, ज्ञान का आदान-प्रदान हो सके तथा रेलवे अवसंरचना, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग, दूरसंचार, पुल, ट्रैक एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े उभरते रुझानों पर चर्चा की जा सके। अपने पवेलियन के माध्यम से आरडीएसओ रेलवे सुरक्षा, दक्षता, सततता एवं यात्री सुविधा में योगदान देने वाली अपनी अनुसंधान क्षमताओं, तकनीकी नवाचारों, मानकों तथा हाल की पहलों का भी प्रदर्शन कर रहा है। आरडीएसओ की यह भागीदारी मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत जैसी राष्ट्रीय पहलों के समर्थन में भारतीय रेल की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करती है तथा उद्योग के साथ साझेदारी को सुदृढ़ करते हुए नवाचार-आधारित विकास को बढ़ावा देती है।

AnyTime News