Breaking News

सनबीम विद्यालय में प्रथम करियर फेयर का भव्य आयोजन

32 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सहभागिता से विद्यार्थियों को मिला करियर का सशक्त मार्गदर्शन

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। शिक्षा के साथ करियर मार्गदर्शन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए सनबीम विद्यालय में पहली बार भव्य करियर फेयर का सफल आयोजन किया गया। अयोध्या जनपद में अपनी तरह का यह पहला करियर फेयर विद्यार्थियों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाला एक सशक्त मंच साबित हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा की संभावनाओं एवं बदलते वैश्विक शैक्षणिक परिदृश्य से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल की आरटीओ  ऋतु सिंह रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनके पालन को जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह आधार है, जिसके माध्यम से आत्मविश्वास, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों से उपलब्ध संसाधनों का सकारात्मक उपयोग कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया। अभिभावकों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे बच्चों की रुचि और योग्यता के अनुरूप करियर विकल्प चुनने में सहयोग करें।

मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के निदेशक  बृजेश यादव एवं निर्देशिका  मेधा यादव द्वारा शॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य  रश्मि भाटिया, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती पलक खन्ना एवं समन्वयक श्रीमती रितिका सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया।

इस करियर फेयर की सबसे बड़ी विशेषता रही देश के 32 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों की सहभागिता। इनमें एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ, बेनेट विश्वविद्यालय, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, आईसीएफएआई, आईआईएलएम, के.आर. मंगलम, महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय, महिंद्रा विश्वविद्यालय, मास्टर्स यूनियन, एमआईटी-डब्ल्यूपीयू, पारुल विश्वविद्यालय, पर्ल अकादमी, यूपीईएस, गीटैम विश्वविद्यालय सहित कई नामचीन संस्थान शामिल रहे।

विश्वविद्यालयों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, प्लेसमेंट, करियर संभावनाओं और भविष्य के स्कोप से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया, जिससे उन्हें सही करियर निर्णय लेने में मदद मिली।

इस आयोजन में सनबीम विद्यालय अयोध्या एवं गोंडा के साथ-साथ फैजाबाद पब्लिक स्कूल, कैनोसा, विनायक पब्लिक स्कूल, गुरु नानक अकादमी, अयोध्या अकादमी सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ अपने शिक्षकों के साथ उपस्थित रहे।

कुल मिलाकर यह करियर फेयर विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक, प्रेरणादायी और भविष्य निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे करियर उन्मुख शैक्षणिक आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

सहकारी समितियाँ (एम-पैक्स) ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़: डॉ. प्रवीण सिंह जादौन*

*एम-पैक्स सदस्यता अभियान को लेकर पनवाड़ी में सहकारी संवाद कार्यक्रम संपन्न* पनवाड़ी (महोबा) उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *