एनीटाइम न्यूज नेटवर्क।उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने दो अलग-अलग त्रासदाओं में पीड़ित परिवारों का दुःख साझा कर उन्हें सांत्वना दी।
पहले बेहतरा, देवबंद में स्थित मृत्यु मुक्ति गृह में शारदा जी ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्री ब्रजेश सिंह जी के पूज्य पिताजी के आकस्मिक निधन पर पहुँकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संयुक्त रूप से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
विनीत शारदा ने वहाँ कहा कि यह अचानक दुःख दुर्घटना की तरह परिवार पर आया है और इससे इधर-उधर सब स्तब्ध हैं। उन्होंने भगवान से विनती की कि “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक-संतप्त परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।”
उन्होंने दुःखाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय पर सियासी मतभेद भी एकतरफा हो जाते हैं और सभी को इंसानियत के नाते एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शारदा जी तुरंत मेरठ के कंकरखेड़ा पहुँचे, जहाँ भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी त्यागी के भतीजे एवं श्री संजय त्यागी जी के जवान बेटे के देहांत की दुखद खबर प्राप्त हुई थी। इस दुःख की खबर सुनते ही विनीत शारदा उनके आवास पर पहुँच गए और परिवार के साथ खड़े होकर दुःख साझा किया।
उन्होंने त्यागी परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर कहा, “यह ऐसा दुःख है जो किसी भी परिवार को जीवन भर परेशान कर सकता है। भगवान किसी के भाग्य में ऐसा कष्ट ना लिखे। यह दुःख सिर्फ त्यागी परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भाजपा परिवार के लिए भी अत्यंत पीड़ा देने वाला है।”
उन्होंने पुनः प्रार्थना की कि “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक-संतप्त परिवार को शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें।”
इस घटना पर भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और आम जनता ने भी विनीत शारदा के समर्थन और दुख साझा करने की भावना को सराहा।
AnyTime News
