Breaking News

एन जे एस स्ट्रिकर्स ने असरफी को 5 विकेट से हराया, अंकित यादव बने मैन ऑफ द मैच

🏏 जिज्ञासा कप – सीजन 1 | मैच नंबर – 6

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क जिज्ञासा कप सीजन-1 के छठे मुकाबले में एन जे एस स्ट्रिकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए असरफी टीम को 5 विकेट से पराजित कर एक अहम जीत दर्ज की। यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरा दमखम लगाया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी असरफी की टीम निर्धारित ओवरों में 140 रन ही बना सकी। शुरुआत से ही असरफी के बल्लेबाज़ एन जे एस स्ट्रिकर्स के गेंदबाज़ों के दबाव में नजर आए। हरीदेस ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए, जबकि गगन कुमार ने 31 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। हालांकि दोनों बल्लेबाज़ क्रीज पर समय बिताने में सफल रहे, लेकिन रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे, जिसका असर टीम के कुल स्कोर पर साफ दिखाई दिया।

एन जे एस स्ट्रिकर्स की ओर से गेंदबाज़ी बेहद अनुशासित और प्रभावशाली रही। अंकित यादव ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी और 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा संजीव ने 2 विकेट झटके, जबकि प्रतीक ने भी 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। इन गेंदबाज़ों के संयुक्त प्रयास ने असरफी को बड़े स्कोर तक पहुँचने से रोक दिया।

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन जे एस स्ट्रिकर्स की टीम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। टीम की ओर से सत्यम राय ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 11 गेंदों में 33 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में 2 छक्के और 5 चौके शामिल थे, जिसने मुकाबले की दिशा पूरी तरह बदल दी।

अंततः एन जे एस स्ट्रिकर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। शानदार गेंदबाज़ी के लिए अंकित यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

खेल भावना के साथ फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद आयोजन सम्पन्न

एनी टाइम न्यूज नेटवर्क। फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *