Breaking News

एसआर ग्रुप में विश्व कागज दिवस

बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप में विश्व कागज दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान उपस्थित थे जिसमें विश्व कागज दिवस मनाए जाने का कारण पर्यावरण को पॉलिथीन से सुरक्षित रखना है । क्योंकि पॉलिथीन 300 सालों में विघटित होती है और पर्यावरण को कई विषैले तत्वों से नुकसान करती है इसीलिए कागज के बैग का उपयोग बताएं। इसलिए इनका प्रयोग किए जाने पर जोर दिया गया। इस प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच के 50 छात्रों ने प्रतिभा किया । प्रतिभाग करने पर उन्होंने कागज द्वारा बनाए गए अलग-अलग तरह की बैग या थैली बनाए। जिनमें से प्रथम पुरस्कार पाने वाली खुशी पाल, द्वितीय पुरस्कार विजेता इरफान अब्बास , तथा तृतीय पुरस्कार विजेता सौरव कुमार रहे । उनके विजय के उपरांत संस्थान के वाइस चेयरपर्सन पीयूष सिंह चौहान ने उनको इस प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से देकर सम्मानित किया।

About ATN-Editor

Check Also

राजपूत रेजिमेंट की शौर्य परंपरा और सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है-लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार

  राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में 05 से 07 दिसंबर 2025 तक ‘33वीं बायनयल कॉन्फ्रेंस ‘ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *